उदित वाणी, चक्रधरपुर: चर्चित कमलदेव गिरी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मंडल साई निवासी गुलजार हुसैन उर्फ पिट्ठू और सिमिदिरी निवासी मातिउर उर्फ रहमान उर्फ दानिश शामिल है.
सोमवार शाम चाईबासा पुलिस ने दोनो आरोपियों को प्रस्तुत किया. जानकारी देते हुए एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि 12 नवंबर को कमलदेव गिरि की हत्या कर दी गई थी. घटना के दो दिन बाद पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. इसके लिए एक 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया था जिसका नेतृत्व खुद कर रहे थे.
मामले को सुलझाने के लिए टेक्निकल टीम और बम निरोधक दस्ता के साथ मिलकर काम किया हुआ और कांड में संलिप्त गुलजार और मातिउर को गिरफ्तार किया गया. इस मामले का मुख्य साजिशकर्ता सतीश प्रधान और जाहिद है जिन्होंने गुलजार और मातिउर के अलावा अपने चार अन्य साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया.
सतीश प्रधान और कमलदेव गिरी के बीच पिछले तीन वर्षो से आपसी रंजीस थी, जो हत्या का कारण बनी.
प्रेस कांफ्रेंस में एसपी आशुतोष शेखर डीएसपी आईपीएस कपिल चौधरी डीएसपी दिलीप खलखो आईपीएस सुमित अग्रवाल थाना प्रभारी चंद्रशेखर मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।