उदित वाणी कांड्रा: नीलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड कांड्रा (रतनपुर) ने सोमवार को सीएसआर के तहत डुमरा पंचायत के आगनबाड़ी केंद्र गिद्दीवेड़ा में बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री वितरण किया. जिसमें 30 नन्हें-मुन्ने बच्चों के बीच बैग, रबड़, पेंसिल, कॉपी, किताब आदि वितरित किया. वहीं कम्पनी प्रबंधक द्वारा डुमरा की मुखिया और उपमुखिया को बुके देकर सम्मानित किया गया. कंपनी द्वारा बीते दिनों डुमरा में भी बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया था.कार्यक्रम में डुमरा पंचायत की मुखिया पियो हांसदा, उपमुखिया कुमारी रेनुका सिंह की उपस्थिति में पठन-पाठन सामग्री वितरण किया गया एवं नीलाचल आयरन एंड पावर लिमिटेड रतनपुर की ओर से मानव संसाधन एवं कार्मिक विभाग प्रमुख गंगाधर बाजपाई, सीएसआर के विकास चौधरी, विजय साहू, आंगनवाड़ी सेविका रूसी मार्डी, सहायिका रेखा मार्डी, नीलाचल यूनियन से उपाध्यक्ष राजा टुडू एवं महामंत्री तपन मंडल, शैलेन्द्र मंडल, जगननाथ मंडल, पलटन हेंब्रम आदि उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।