उदित वाणी, जमशेदपुर : जमशेदपुर के उभरते निर्देशक और करीम सिटी मास कम्युनिकेशन के छात्र रहे यश कुमार यादव के निर्देशन में बनी शॉर्ट फिल्म सिक्का यूट्यूब पर धूम मचा रही है.
यश ने फिल्म को खुद लिखा, संपादन और निर्देशन किया है. फिल्म में कैमरा कुमार सरोज और प्रोडक्शन श्रेयश राज का है. फिल्म की कहानी कमलेश नाम के लड़के और उसके सपनों के बारे में है.
यश ने पुणे से टेलीफोन पर बताया कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी तब लिखी थी, जब करीम सिटी कॉलेज में पढ़ाई कर रहे थे. काफी जद्दोजहद के बाद फिल्म हकीकत बन पाई है. यश ने यह फिल्म अपने पिता कमलेश यादव को समर्पित की है.
यही कारण है कि जिंदगी की जंग में अपनी जगह तलाशते फिल्म की कहानी के हीरो का नाम भी कमलेश हैं. यश ने करीम सिटी मास कॉम की प्रमुख नेहा तिवारी को स्क्रीनप्ले में उनके इनपुट के लिए धन्यवाद दिया है.
वितरण की कमान सिक्स सिग्मा ने संभाली
इस फिल्म के वितरण की कमान प्रतिष्ठित सिक्स सिगमा फिल्म ने संभाला है. सिक्स सिग्मा ने करीब 1200 फिल्मों को डिस्ट्रिब्यूट एवं प्रोड्यूस किया है. उनके यूट्यूब चैनल पर 30 करोड़ से ज्यादा व्यूज है.
सिक्स सिगमा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी,पंकज त्रिपाठी, दीप्ति नवल, राकेश बेदी, कुमुद मिश्रा, यशपाल शर्मा जैसे कई बड़े कलाकारों की फिल्में है. यश की फिल्म सिक्का को सिक्स सिग्मा के यूट्यूब चैनल पर बिना किसी शुल्क के देखा जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।