उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई में दो दिवसीय श्री राणी सती दादी का मंगसीर नवमी महोत्सव का आज समापन हो गया। श्री राणी सती सत्संग समिति जुगसलाई के तत्वावधान में आयोजित महोत्सव के दूसरे दिन जुगसलाई डी कोस्टा रोड स्थित रंगलाल मैरिज हाऊस में राणी सती दादी के सामूहिक मंगल पाठ में 601 महिलाएं चुदड़ी ओढ़े राजस्थानी परिधान में शामिल हुईं.
सभी महिलाओं के बीच सुहाग सामग्री का वितरण किया गया। दादी जी को 56 प्रकार के प्रसाद का भोग लगाया गया। देर रात महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण हुआ. सुधा-अनिल कुमार अग्रवाल (समिति अध्यक्ष) ने पूजा की और समिति के कलाकारों द्वारा श्री गणेश वंदना से मंगलपाठ कार्यक्रम की शउरुआत की गई.
दादी के जीवन पर नृत्य नाटिका की हुई प्रस्तुति
आमंत्रित कलाकार कोलकाता से आईं मनीषा भार्गव द्वारा सामूहिक मंगल पाठ वाचन किया गया। मंगल पाठ के दौरान बीच-बीच में भजनों की भी शानदार प्रस्तुति की गयी.
मंगल पाठ के बीच में कोलकाता से आये सोनू एंड पार्टी द्वारा श्री राणी सती दादी जी के जीवन पर आधारित नृत्य नाटिका सहित राधा-कृष्ण की शानदार झांकी प्रस्तुत की गई. मंगल पाठ के दौरान जय दादी की का जयकारा भी लगता रहा.
हुई भजनों की अमृतवर्षा
मनीषा समेत समिति के कलाकारों ने मंगल पाठ के बाद देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा की. दादी मंगलमय दादी नाम मंगलमय…, नारायणी को हुआ अवतार बधाई सारे भक्तों को…, माई थारी ज्योत सवाई रे कोई बैठी मंड़प माई…, मेहंदी रची थारे हाथा में.., बांटो रे बांटो आज बधाई…, मोटी सेठानी म्हारो बेडो पार लगनो पडसी रे…, कितनी भोली, कितनी प्यारी लगें दादी मां… आदि भजनों पर देर रात तक भक्त झूमते रहे.
इनका रहा योगदान
दो दिवसीय महोत्सव को सफल बनाने में अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव अजय अग्रवाल, कमल अग्रवाल, मनीष केडिया, बैजनाथ शर्मा, दिलीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सुधीर शर्मा, जगदीश प्रसाद शर्मा, राजेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दीपक गोयल, उमेश कुमार, सीताराम खंडेलवाल, अंशुल रिंगसिया, दिलीप रिंगसिया, संजय कसेरा, सुरेश अग्रवाल, गोविंद भारद्वाज, पारस अग्रवाल, राजीव केडिया, अवतार सिंह, संजय अग्रवाल, अरूण कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार अग्रवाल, सुधा अग्रवाल, सरोज खंडेलवाल, मेघा रिंगसिया, सुनीता कसेरा, दीपा रिंगसिया, प्रियंका अग्रवाल, सुनीता भारद्वाज, सिंपल अग्रवाल, सूलेखा अग्रवाल, नैना मित्तल, सविता खंडेलवाल, काजल केडिया, कविता गोयल माया अग्रवाल, रचना केडिया, रेणु गर्ग, अदिति भारद्वाज समेत समिति के सभी सदस्यों का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।