उदित वाणी जमशेदपुर : साइबर बदमाशों का हर दिन कुछ नया कारनामा सामने आ रहा है और वे इसमें सफल भी हो रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक नया कारनामा सामने आया है. साइबर बदमाशों ने पार्सल भेजने के नाम पर सोनारी में खुंटाडीह के रहने वाले अभिषेक कुमार के खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए. इसके बाद अभिषेक ने इसकी लिखित शिकायत बिष्टुपुर के साइबर थाने में की. साइबर पुलिस ने घटना के संबंध में गुरुवार को मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. अभिषेक ने बताया कि पार्सल की जानकारी के लिये उन्होंने 11 नवंबर को गूगल के ब्लू डार्ट से हेल्प लाइन नंबर खोजा था. इसके बाद उस नंबर पर फोन किया और पार्सल के बारे में जानकारी ली. फोन रिसिव करने वाले व्यक्ति ने कहा कि पांच रुपये की कमी के कारण पार्सल नहीं जा पा रहा है. अभिषेक को कहा कि वह एक लिंक भेजेगा. लिंक पर क्लिक करने के साथ-साथ अमेजन पे का पासवर्ड भेजना है. पासवर्ड सबमिट करते ही एक लिंक आया. इसके बाद उसके नंबर पर फावर्ड कर दिया. इसके ठीक दूसरे दिन 12 नवंबर को खाते से एक लाख रुपये की निकासी का मैसेज आया. मैसेज आते ही अभिषेक परेशान हो गये और साइबर थाने पर पहुंचे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।