उदित वाणी, जमशेदपुर : एमएसएमई – विकास संस्थान, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार, रांची के द्वारा ट्राईबल इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) सरायकेला चैप्टर के सहयोग से एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की योजनाओं से अवगत कराना एवं उद्यमिता के प्रति लोगों को जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एमएसएमई- विकास संस्थान, रांची के सहायक निदेशक गौरव कुमार, नेशनल एससी एसटी हब, रांची के अधिकारी प्रिंस राहुल, जिला उद्योग केंद्र सरायकेला के रोहित कुमार, केनरा बैंक के अधिकारी एवं टिक्की – सरायकेला चैप्टर के अध्यक्ष सुखराम टुडू एवं राष्ट्रीय महासचिव पूर्वी क्षेत्र बसंत तिर्की के अलावा तकरीबन 100 की संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए।
मौके पर जिला उद्योग केंद्र के रोहित कुमार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके बाद नेशनल एससी-एसटी हब के अधिकारी प्रिंस राहुल ने एससी-एसटी योजनाओं पर प्रकाश डाला एवं एससी-एसटी के साथ चल रहे प्रयासों को बताया। वहीं, एमएसएमई विकास संस्थान के सहायक निदेशक गौरव कुमार ने भी एमएसएमई मंत्रालय की सभी योजनाओं के बारे में क्रमवार जानकारी उपलब्ध कराई एवं लोगों को उद्यमिता अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।
उन्होंने रांची में आगामी 28 – 29 को आयोजित होने वाले क्रेता – विक्रेता कार्यक्रम के लिए भी आमंत्रित किया और स्टॉल लगाने के लिए प्रेरित किया। टिक्की- सरायकेला चैप्टर के अध्यक्ष सुखराम टूडू ने मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज मार्शल मार्डी, सुरेंद्र टुडू, रंजन मार्डी, पागा सरदार, कुंवर नाग, सोमवारी टुडू, शांति हेंब्रम, लक्ष्मी टुडू, सालगे माझी, मोनिका बास्के आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।