उदित वाणी जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धतकीडीह की रहने वाली यासमीन बेगम उर्फ सोनी की शादी 10 जनवरी 2021 को आजादनगर रोड नंबर 3 के रहने वाले शेख वाहिद उर्फ लड्डन के साथ हुई थी. शादी के ठीक पौने दो साल के भीतर ही ससुराल वालों ने धोखे में रखकर लड्डन की दूसरी शादी करवा दी. इसकी जानकारी मिलने पर यासमीन बेगम सीधे साकची महिला थाने में पहुंची और घटना के संबंध में पति के साथ-साथ ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ एक मामला दर्ज कराया. आरोपी मामले में पति के अलावा देवर शहीद, पप्पू, सोनू, पति की भाभी फराह, देवरानी निक्की, पप्पू, पुतली और पति का दोस्त वजीर को बनाया गया है. यासमीन का कहना है कि लड्डन के रिश्ते का भाई राजू जुगसलाई में रहता है और वह आपराधिक चरित्र का है. यह बात शादी के समय नहीं बताया गया था. वह बार-बार जान से मारने की धमकी यासमीन और उसके परिवार के सदस्यों को दे रहा है. याशमीन का कहना है कि 25 अक्टूबर को ससुरालवालों ने उसे जबरन मायका पहुंचा दिया था. पांच दिनों के बाद ठीक 30 अक्टूबर को उसे जानकारी मिली कि लड्डन ने दूसरी शादी कर ली है. इसकी जानकारी याशमीन को नहीं दी गयी थी. मायका पक्ष के लोगों ने यासमीन की शादी में कुल 15 लाख रुपये से भी ज्यादा खर्च किया था. ससुराल पक्ष को नकद एक लाख रुपये दिया गया था. डेढ़ लाख रुपये की पल्सर बाइक, डेढ़ लाख रुपये मूल्य के जेवरात, सात लाख रुपये मूल्य का घरेलू सामान और पार्टी के दिन 4 लाख रुपये खर्च किया गया था. शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग 5 लाख रुपये दहेज की मांग कर रहे थे. दहेज लाकर नहीं देने पर दो माह के भीतर ही मायका पहुंचा दिया जाता था. वह मायका नहीं जाना चाहती थी इसके बावजूद उसे भेजा जाता था. यह बातें अपने मायका में यासमीन नहीं बताना चाहती थी लेकिन जब 25 अक्टूबर को जबरन मायका पहुंचा दिया गया. तब यासमीन ने इसका अपने परिवार के सामने राज खोला. पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।