उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड में होने जा रहे नगर निकाय चुुनाव में उम्मीदवारों के लिए चुनाव चिह्न (सिंबल) तय कर दिए गए हैं.राज्य निर्वाचन आयोग ने मुक्त चुनाव चिह्न तय किए हैं.
उल्लेखनीय है कि नगर निकाय चुुनाव गैरदलीय आधार पर लड़े जाएंगे इसलिए हर उम्मीदवार को सिंबल रिटर्निंग अफसर की ओर से आवंटित किए जाएंगे.आयोग ने तीन श्रेणियों में 50-50 सिंबल तय किए हैं. नगर निगमों के मेयर तथा नगर परिषदों के चेयरमैन के लिए 50 तथा वार्ड पार्षद या सदस्यों के लिए 50 सिंबल तय किए गए हैं. वहीं, तीसरी श्रेणी में 50 सिंबल सुुरक्षित भी रखे गए हैं.
किसी चुनाव क्षेत्र में 50 से ज्यादा उम्मीदवार होने की स्थिति में सुरक्षित सिंबल से आवंटन होगा. जिले में केवल मानगो नगर निगम तथा जुुगसलाई में नगर परिषद का चुनाव होगा. मानगो में 36 और जुगसलाई में 22 वार्ड सदस्यों का चुनाव होना है.
हिंदी वर्णमाला के आधार पर बनेगी उम्मीदवारों की सूची
आयोग की ओर से बताया गया है कि उम्मीदवारों की सूची देवनागरी लिपि (हिंदी वर्णमाला) में तैयार होगी और इस सूची में उम्मीदवारों के नामों को दिए गए क्रम के मुताबिक क्रमानुसार (एक के बाद एक) सिंबल आवंटित किए जाएंगे.
मतलब उम्मीदवारों की सूची में पहले स्थान पर आनेवाले उम्मीदवार के लिए उनके लिए तय 50 सिंबल में से पहला सिंबल उन्हें आवंटित होगा. इसके बाद दूसरे उम्मीदवार को दूूसरा और यह क्रम चलता जाएगा. 50 से ज्यादा उम्मीदवार खड़े हुुए तो उन्हें सुुरक्षित श्रेणी से सिंबल मिलेंगे.
मेयर तथा चेयरमैन पद के उम्मीदवारों के लिए सिंबल (क्रमानुसार)
एयर कंडीशनर, आटो रिक्शा, चूडिय़ां, बैटरी टार्च, बेंच, बिस्कुट, बक्सा, ईंटें, बाल्टी, कैमरा, कार्पेट, सीसीटीवी कैमरा, चपाती रोलर, चिमनी, नारियल फार्म, कम्प्यूटर माउस, घन, हीरा, डोली, ड्रिल मशीन, बिजली का खंभा, बाँसुरी, फव्वारा, कीप, गैस का चूल्हा, काँच का गिलास, हरी मिर्च, टोप, हेलमेट, आइसक्रीम, कटहल, भिंडी, कुन्डी, लूडो, माचिस की डिब्बी, नेल कटर, कड़ाही, नाशपाती, कलम की निब सात किरणों के साथ, पेंसिल शार्पनर, पेट्रोल पंप, अनानास, प्लेट स्टैण्ड, पंचिंग मशीन, अंगूठी, रूम कूलर, सेफ्टी पिन, कैंची, जूता तथा कूदने की रस्सी.
वार्ड पार्षद या सदस्य के उम्मीदवारों के लिए सिंबल
आलमारी, बेबी वॉकर, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पम्प, ब्लैक बोर्ड, डबल रोटी, ब्रीफकेस, केक, कैन, कैरम बोर्ड, जंजीर, चप्पलें, चिमटी, कलर ट्रे और ब्रश, चारपाई, कप और प्लेट, डीजल पंप, द्वार घंटी, डंबल्स, लिफाफा, फुटबाल, फ्रॅाक, गन्ना किसान, उपहार, ग्रामोफोन, हाथ घड़ी, हेडफोन, हॉकी और बाल, पानी गर्म करने की रॉड, केतली, लेडी पर्स, लेटर बॉक्स, लंच बॉक्स, माइक, गले की टाई, पैंट, मटर, पेन स्टैंड, पेंडुलम, फोन चार्जर, करनी, हांडी, रेजर, रोड रोलर, रूम हीटर, आरी, सिलाई की मशीन, शटर तथा स्लेट.
सुरक्षित सिंबल
सेब, गुब्बारा, बल्लेबाज, बेल्ट, दूरबीन, आदमी व पाल युक्त नौका, ब्रेड टोस्टर, ब्रुश, कैलकुलेटर, शिमला मिर्च, फूलगोभी, चक्की, शतरंज बोर्ड, कोट, कंप्यूटर, क्रेन, कटिंग प्लायर, डिश एंटीना, दरवाजे का हैंडल, कान की बालियां, एक्सटेंशन बोर्ड, फुटबाल खिलाड़ी, फ्राइंग पैन, गैस सिलेंडर, अदरक, अंगूर, हारमोनियम, हेलीकॉप्टर, रेत घड़ी, प्रेस, किचन सिंक, लैपटॉप, लाइटर, तुरहा बजाता आदमी, मिक्सी, नूडल्स कटोरा, मूँगफली, पेन ड्राइव, पेंसिल डिब्बा, मूसल और खरल, तकिया, खाने से भरी थाली, प्रेशर कुकर, रेफ्रिजरेटर, रोबोट, रबर की मुहर, स्कूल का बस्ता, पानी का जहाज, सितार तथा साबुनदानी.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।