- प्रशासन ने शुरू की तैयारी तो विरोधियों ने भी कमर कसी
उदित वाणी, जमशेदपुर: राज्य में होने वाले नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है तो दूसरी ओर दावेदारों ने भी ताल ठोंकना शुरू कर दिया है. इसके उलट चुनाव के विरोध में भी स्वर बुलंद होने लगें हैं.
इधर पिछले दिनों मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद व चाकुलिया नगर पंचायत के लिए होने वाले चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव द्वारा परसुडीह बाजार समिति, श्यामा प्रसाद मुखर्जी विद्यालय, जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होने स्ट्रॉग रूम निर्माण को लेकर परसुडीह बाजार समिति में बने अलग अलग भवनों का मुआवना किया.
बाजार समिति परिसर में ही काउंटिंग हॉल का निर्माण, रिजर्व रूम एवं कंट्रोल रूम अधिष्ठापन को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए. स्ट्रॉग रूम के पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होने पुलिस बल के ठहराव को लेकर भी आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए. साथ ही विद्युत, पेयजल एवं अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां ससमय दुरुस्त रखे जाने की बात कही. भवन प्रमंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने व भवनों में आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य कराने के भी निदेश दिए गए.
बाजार समिति होगा निकाय चुनावों का केंद्र
परसुडीह बाजार समिति में ईवीएम का रिसिविंग सेंटर तथा जमशेदपुर सदर प्रखंड परिसर में डिस्पैच सेंटर बनाया जाएगा. प्रखंड परिसर की साफ-सफाई, वाहन पड़ाव तथा यहां भी भवन प्रमंडल से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने व आवश्यक मरम्मतीकरण कार्य पूरा कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया. रिसिविंग एवं डिस्पैच सेंटर परिसर में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैरिकेडिंग भी कराने का निदेश दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग के गाइडलाइन के मुताबिक निर्वाचन कार्य का संचालन किया जाएगा.
अनुसूचित क्षेत्र का हवाला दे कर भी चुनाव का हो रहा विरोध
इधर मानगो के आदिवासी संगठनों ने निकाय चुनाव का विरोध फिर से शुरु कर दिया है. उनकी मांग है कि पंचायती इलाकों की तरह ही नए बसे शहरी इलाकों में व्यवस्था बहाल रहे चूंकि यह जिला अनुसूचित क्षेत्र में आता है सो यहां सारे नियम भी अनुसूचित क्षेत्रों के अनुसार ही होने चाहिए.
नगर निगम चुनाव मे ओबीसी को आरक्षण की मांग
बुधवार को भ्रष्टाचार मे लिप्त हेमंत सोरेन सरकार द्वारा ओबीसी का हक मारते हुए नगर निगम चुनाव मे ओबीसी आरक्षण नही देने के विरोध मे ओबीसी मोर्चा जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में मशाल जुलुस निकाला गया, जिसकी अध्यक्षता जिले के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने की.
जिसमें भाजपा ओबीसी मोर्चा के सभी मंडल अध्यक्ष, मोर्चा के जिला पदाधिकारी गण उपस्थित हुए एवम सभी ने एक स्वर से आह्वान किया कि नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को आरक्षण देना होगा, हेमंत सरकार ने आरक्षण नहीं देकर नगर निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया. यह ओबीसी समुदाय के साथ नाइंसाफी की गई है.
भाजपा ओबीसी मोर्चा इसका घोर विरोध करती है और हेमंत सरकार से यह मांग करती है की नगर निकाय चुनाव में ओबीसी नीति के आरक्षण को निश्चित करने का कार्य करें ,वरना ओबीसी मोर्चा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी उक्त बातें जमशेदपुर महानगर के ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद ने अपने वक्तव्य में कहा आज का मशाल जुलूस मानगो सिलसिला चौक से शुरू होकर मानगो चौक तक पंहुचा और हेमंत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई , हेमंत सोरेन के खिलाफ ओबीसी मोर्चा में काफी नाराजगी है जिसको लेकर आज यह मशाल जुलूस निकाला गया है.
आज के कार्यकम में मुख्य रूप से भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ जटा शंकर पांडेय, डॉ राजीव कुमार,प्रमोद मालाकार, प्रदेश महिला मीडिया प्रभारी लक्की सिंह, जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद, महामंत्री राजकुमार साह, महेंद्र कुमार, भाजपा मानगो मंडल अध्यक्ष विनोद राय, उलीडीह मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र पासवान ,मानगो मंडल महामंत्री धर्मेंद्र कुमार,जिला उपाअध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा,जिला मंत्री राजेश गुप्ता,मिथलेश साव, संजीत चौरसिया, जिला मीडिया प्रभारी बंटी गुप्ता , कल्लू सिंह, मीरा शर्मा ,मधुमाला देवी ,रितु विश्वकर्मा,राजू प्रजापति , बंटी अग्रवाल ,मुनचुन कुमार,विकास दास,ब्रजेश सोनकर,सुनील साहू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष रवि गोराई, महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना शर्मा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुशील पांडेय अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष वीरेन मुर्मू, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष अशोक कुमार , उलीडीह मंडल महामंत्री राकेश लोधी , मधु सिन्हा के साथ अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।