उदित वाणी कांड्रा: आज दिनांक 16 नवंबर दिन बुधवार को जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने जिला प्रशासन एवं व्यक्तिगत रूप से 56वा राष्ट्रीय पत्रकार दिवस के अवसर पर समस्त पत्रकार साथियो को हार्दिक बधाई व शुभकामनायें दी है । उपायुक्त ने कहा लगातार कोविड महामारी , चुनाव, किसी भी प्रकार कि विस्मपरिस्थि हो या जिला स्तरीय कार्यक्रम हो हमेशा पत्रकार मित्रो का भरपूर सहयोग मिलता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम या सरकार कि नए योजनाओं कि जानकारी गाँव तक लोगो तक पहुंचाने में भी पत्रकार मित्रो का इस जिले में हमेशा मुझे सहयोग मिलता रहा है जिसके लिए मैं सभी को तहे दिल से धन्यवाद देता हू।
अपने सम्बोधन में उपायुक्त ने कहा कि इसी के साथ विभिन्न कमियाँ हो या समाज कि जरुरत, प्रशासन के किसी पदाधिकारी द्वार किसी के किसी के साथ दुव्यांहार किया जाता हो या योजनाओं लाभ योग्य व्यक्ति तक ले जाने में किसी प्रकार कि कठिनाई होती है इसकी समाधान एवं अन्य जानकारिया भी विभिन्न मीडिया चैनल, सोशल मीडिया या अख़बार के माध्यम से मिलती है। जिसपर अमल कर उसे दूर करने में हमें सहायता मिलती है। इसके अतिरिक्त पत्रकार पब्लिक एवं जिला प्रशासन के बिच ब्रिज बनकर कार्य करते है। समाज के विकास एवं निर्माण हेतु निस्वार्थ भावना के साथ कार्य करने वाले सभी पत्रकार मित्र धन्यवाद के पात्र है। उपायुक्त ने कहा कि पत्रकार कि आजादी आज के दिन में बहुत महत्वपूर्ण है, प्रशासन कि तरफ से या किसी आपराधिक तत्वों के तरफ से समाचार चलाने को लेकर यदि पत्रकार पर दबाव बनाया जाता है या हस्तक्षेप करने कि कोशिश किया जाता है तो आप जरूर उसका विरोध करें क्युकी सच को सामने लाना पत्रकार मित्रो का काम है इसमें प्रशासन हमेशा आपके साथ है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।