उदित वाणी जमशेदपुर : टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष और टेल्को गुरुद्वारा के प्रधान गुरमीत सिंह तोते को पुलिस ने थाने से पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया है. इससे सिख समाज में खुशी की लहर है. सूत्र बताते है कि राज्य के ही एक मंत्री ने पुलिस से गुरमीत सिंह के लिए पैरवी की थी जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में ना भेजकर पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया. हालांकि, इसी मामले में बीते दिनों गिरफ्तार हुए मंगल सिंह ने रवि मराठा का नाम लिया था जिसके बाद पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष होने के नाते गुरमीत सिंह ने कई गलत काम होने से रोका है जिससे उनके कई दुश्मन पैदा हो गए है. संभवतः उन्ही में से किसी एक दुश्मन ने गुरमीत को झूठे मामले में फंसाने के लिए उसका नाम लिया हो. बता दे कि 3 नवंबर को बिरसानगर थाना के पास शंभू दास पर फायरिंग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने फायरिंग करने वाले मंगल सिंह और हथियार उपलब्ध करवाने वाले रवि को गिरफ्तार किया था. रवि ने पूछताछ में पुलिस को बताया था कि गुरमीत सिंह ने ही उसे शंभू दास की हत्या की सुपारी दी थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।