उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 17 नवंबर को ही केन्द्रीय जांच एजेंसी ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश होना पड़ेगा. जबकि मुख्यमंत्री सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर एक दिन पहले यानी 16 नवंबर को पेश होने के लिए आवेदन दिया था.
परन्तु हेमंत सोरेन की अपील को ईडी ने खारिज कर दिया. ईडी ने तकनीकी कारणों का हवाला देकर हेमंत के अपील को खारिज किया. ज्ञात हो कि 1000 करोड़ के कथित खनन घोटाले के आरोपियों से पूछताछ में हेमंत सोरेन के विरूध्द कई तरह की जानकारी मिलने के बाद ईडी द्वारा मुख्यमंत्री सोरेन को पहली बार 3 नवंबर को रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए समन किया गया था.
परन्तु मुख्यमंत्री ने ईडी को आवेदन देकर 3 सप्ताह के लिए मोहलत मांगी थी. लेकिन ईडी द्वारा दोबारा समन जारी करके मुख्यमंत्री सोरेन को हरहाल में 17 नवंबर को ही पूछताछ के लिए पेश होने को कहा गया है और कहा गया है कि ऐसा नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
ईडी ने यह भी कहा है कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ईडी को किसी से अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।