- संसदीय क्षेत्र प्रवास योजना के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा
- आगामी लोकसभा चुनाव में जीत का किया दावा
उदित वाणी, चाईबासा: केंद्रीय रेल, खनन एवं कोयला राज्यमंत्री रावसाहेब पाटील दानवे ने कहा कि 2023 तक देश के सभी ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण कर दिया जाएगा.
श्री दानवे आज पश्चिमी सिंहभूम जिले के दौरे के क्रम में एक प्रेस वार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में पहले से काफी बदलाव आया है और आने वाले दिनों में भी बिना किराए में बढ़ोतरी किए हुए यात्री सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा.
इसके तहत 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प करने की बात भी उन्होंने कही. भारतीय जनता पार्टी के संसदीय क्षेत्र प्रवास योजना के तहत सिंहभूम लोक सभा क्षेत्र के प्रभारी होने के नाते उन्होंने आज पार्टी के लोकसभा क्षेत्र कोर कमेटी और अन्य प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की.
उन्होंने बताया कि आने वाले चुनावों में भाजपा की जीत सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक के संयोजकों की नियुक्ति करने के साथ-साथ बेहतर रणनीति पर कार्य किया जा रहा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।