- – एक्सएलआरआई के कार्यक्रम में लोगों के सिर चढक़र बोले एक से बढक़र एक गीत
- चक दे इंडिया के टाइटल सॉन्ग से युवाओं के बीच मानो बिजली सी दौड़ी
उदित वाणी, जमशेदपुर : देश के विख्यात प्रबंधन शिक्षण संस्थान एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में इसके सालाना तीन दिवसीय कार्यक्रम ऑनसेंबल-वलहल्ला के 23वें संस्करण के अंतिम दिन रविवार को बालीवुड के सुप्रसिद्ध संगीतकार सलीम व सुलेमान की जोड़ी ने अपने गीतों का ऐसा जादू बिखेरा जिससे खचाखच भरे ऑडिटोरियम में उपस्थित लोग मदहोस सा होने लगे.
एक्सएलआरआइ के इस एनुअल कल्चरल, स्पोर्ट्स व मैनेजमेंट फेस्ट के अंतिम दिन सलीम व सुलेमान की जोड़ी ने प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत शाम साढ़े छह बजे के करीब हुई और यह लगभग दो घंटे तक चला.
वैसे तो अंतिम दिन कई कार्यक्रम हुए लेकिन इसका मुख्य आकर्षण बॉलीवुड के संगीतकार सलीम-सुलेमान की जोड़ी रही जिसने संगीत का जादू बिखेरा. सलीम ने ’ए खुदा तू बता…’ ’आशाएं हैं’जैसे कई गीत पेश कर समां बांध दिया. अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस के दौरान इस जोड़ी ने ने चक दे इंडिया का टाइटल सॉन्ग सुनाते हुए युवाओं के बीच मानो बिजली सी दौड़ा दी तो आशिकों की नब्ज को थामते हुए इन्होंने होले-होले से दुआ लगती है गीत पेश किया. पर जब इन्होंने मैं तो ऐवईं-ऐवईं लुट गया सुनाया तो कार्यक्रम में मौजूद हजारों की संख्या में एक्सएलआरआई के छात्रों के साथ ही शहर लोग झूम उठे.
इससे पहले बॉलीवुड इंडस्ट्री के म्यूजिक डायरेक्टर सलीम-सुलेमान ने मीडिया से हुई मुलाकात में कहा कि जिंदगी में किताबी ज्ञान भी जरूरी है. आज के दौर में हर व्यक्ति को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. हॉबी और एजुकेशन दोनों में प्राथमिकता शिक्षा को दी जानी चाहिए, लेकिन इस बात को भी ध्यान में रखना जरूरी है कि शिक्षा की दौड़ में कहीं हम अपने दिल की आवाज को ही नहीं अनसुना कर दे रहे. हमें अपने सपनों को भी अहमियत देनी चाहिए.
तीन दिन में 40 से ज्यादा कार्यक्रम
इस तीन दिवसीय सालाना जलसे में 40 से ज्यादा कार्यक्रम हुए और देशभर के 45 से ज्यादा बिजनेस स्कूलों की टीमों ने हिस्सा लिया. इस दौरान द नेक्स्ट जेन लीडर, स्ट्राइक या यील्ड, वार आफ विट और कई अन्य जैसे 30 से ज्यादा प्रमुख सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेल व मैनेजमेंट से जुड़े कई इवेंट हुए. फेस्ट में आफलाइन और आनलाइन दोनों मोड के लिए बनाए गए इवेंट में हजारों छात्र शामिल हुए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।