उदित वाणी, जमशेदपुर : भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) यंग इंडियन के जमशेदपुर चैप्टर से जुड़े शहर के विशाल अग्रवाला ने जर्मनी के हैमबर्ग में आयोजित जी-20 यंग इन्टरप्रन्योर्स एलायंस (वायईए) की बैठक में शामिल होकर शहर का नाम गौरवान्वित किया है. गत 27-28 अक्टूबर को जर्मनी में हुए इस समिट में स्टार्ट अप के साथ ही नये बिजनेस की संभावनाओं को तलाशा गया.
बैठक में भारत समेत जी-20 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में भारत से 50 प्रतिनिधियों का दल भाग लिया, जिसका नेतृत्व विशाल अग्रवाला ने किया. विशाल के साथ जमशेदपुर के राहुल गोयल ने भी इस बैठक में हिस्सा लिया. विशाल ने बताया कि यह बैठक नन पोलिटकल है और इसमें जी-20 देशों के युवा स्टार्ट अप के साथ ही बिजनेस की नई संभावनाओं को तलाशते हैं.
उन्होंने बताया कि जी-20 वायईए की अगली बैठक अगले साल भारत में होने वाली है. बकौल विशाल, इस बैठक में हुई चर्चा के बाद जो निष्कर्ष निकलता है, उसे हम सरकारों को भेज देते हैं, ताकि इसके आधार पर वह अपनी नीतियां बना सकें. उल्लेखनीय है कि जी-20 के राष्ट्राध्यक्षों की बैठक अगले माह बाली (इंडोनेशिया) में होने वाली है. यह बैठक सरकारी और राजनीतिक होती है, जबकि जी-20 वायईए की बैठक इससे बिल्कुल अलग है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।