रामगोपाल जेना
उदित वाणी, चक्रधरपुर : हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरि का शव रविवार को पोस्टमार्टम के बाद पवन चौक पर लाये जाने के बाद थोड़ी देर के लिए सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गयी. शव को पवन चौक पर रखे जाने के समय वहां करीब ढाई-तीन हजार लोगों की भीड़ जमा थी.
शव लाये जाने के साथ ही पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जबर्दस्त नारेबाजी शुरू हो गयी. भीड़ ने समुदाय विशेष के खिलाफ भी नारेबाजी की. इसपर पहले दोनों तरफ से नारेबाजी हुई, फिर पथराव होने लगा. भीड़ ने आधा दर्जन से अधिक दुकानों में तोड़फोड़ की.
भीड़ ने एक पुलिस वाहन को भी तोड़ डाला. समुदाय विशेष की आक्रोशित भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया और आंसू गैस दागी. भारी मशक्कत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका.
इसके बाद कमल देव गिरि के शव को अंत्येष्टि के लिए श्मशान ले जाया गया. फिलहाल शहर की स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. पश्चिम सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल और एसपी आशुतोष शेखर चक्रधरपुर पहुंच गये हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।