उदित वाणी, जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कदमा शास्त्रीनगर में जुस्को द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण का काम को रुकवा दिया. शनिवार को उन्होंने शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 2 पहुंचकर सड़क निर्माण का विरोध कर रहे लोगों से मुलाकात की.
पार्क नहीं बनने पर मंत्री बन्ना गुप्ता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इसके बाद विरोध कार्यक्रम स्थगित कर दिया. बन्ना गुप्ता ने जुस्को के अधिकारियों से बातचीत कर पार्क निर्माण का आश्वासन दिया. दो दिन पूर्व यहां के लोगों ने बन्ना गुप्ता पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर पुतला दहन किया था.
लोगों का कहना था कि 2020 में बन्ना गुप्ता ने यहां पार्क बनाने का वादा किया था लेकिन जुस्को यहां सड़क बना रही है. स्थानीय निवासी शाहरूख खान के अनुसार मंत्री के आश्वासन के बाद विरोध करने का कार्यक्रम स्थगित किया है, एक सप्ताह में पार्क का काम शुरू नहीं किया गया तो पुन: विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।