उदित वाणी, रांची: केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार के मंत्री टीएमसी नेता अखिल गिरि द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी भर्त्सना की और गिरि को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की है.
ज्ञात हो कि गिरि द्वारा राष्ट्रपति मुर्मू के रंगरूप पर अभद्र टिप्पणी किया है. मुण्डा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अखिल गिरि ने देश के राष्ट्रपति के ऊपर जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की है. वह निंदनीय व दुर्भाग्यपूर्ण है. परन्तु आश्चर्य की बात यह है कि पश्चिम बंगाल की सरकार, जहां स्वयं एक महिला मुख्यमंत्री है.
उनके मंत्रिमंडल के सदस्य द्वारा खुलेआम देश के महिला जनजाति राष्ट्रपति के ऊपर अभद्र टिप्पणी किया जा रहा है. उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी स्पष्टीकरण की मांग की.
उन्होंने कहा कि यह बयान देश को अपमान करने वाला है और ऐसे मंत्री को ममता बनर्जी को अपने मंत्रिमंडल से तुरंत बर्खास्त करना चाहिए तथा इस तरह के बयानों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. मुण्डा ने कहा कि टीएमसी नेता के बयानों से यह भी स्पष्ट होता है कि टीएमसी का चरित्र कैसा है. पश्चिम बंगाल की सरकार देश के आदिवासियों व पश्चिम बंगाल के आदिवासियों का भी शोषण करती रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।