उदित वाणी, जमशेदपुर: सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस परिसर में वार्षिक स्किलोवेसन 2022 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम उद्देश्य माताओं को उनकी प्रतिभा की अभिव्यक्ति एवं मनोरंजन के लिए मंच प्रदान कराना था.
इस कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों की लगभग 100 माताओं ने स्वेच्छा से अपनी भागीदारी विभिन्न क्रियाकलापों में दर्ज करवाय. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या मौसमी दास एवं सभी विषय संयोजकों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. उपस्थित माताओं के लिए रंगोली, नृत्य, कूकिंग विदाउट फायर, केक सजावट और कढ़ाई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अतिथि श्रीमती चन्द्रा शरण ने सभी बड़ों का सम्मान, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान और परिवार में मधुर संबंध बनाने को कहा माताओं ने प्रतियोगिता के माध्यम से अपने हुनर की बेहतरीन प्रस्तुति की। सफल विजेताओं का चयन निर्णायकों द्वारा किया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।