उदित वाणी, जमशेदपुर: जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज के शिलान्यासकर्ता व राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को इसका जायजा लिया. इस दौरान लोगों से मिली जानकारी के आधार पर उन्होंने कहा कि इस आरओबी में स्ट्रीट लाइट के लिए वे संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और निर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने समेत दूसरी समस्याओं के निराकरण को कहेंगे.
इस दौरान उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, जिला महामंत्री अनिल मोदी, राकेश सिंह एवं अन्य नेता भी थे. रघुवर ने कहा कि जुगसलाई शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र है. ट्रेनों की लगातार आवाजाही के कारण यहां बहुत जाम लगता है.
इस स्थान पर ओवरब्रिज जुगसलाई वासियों की दशकों पुरानी मांग थी. आम लोगों की समस्या को समझते हुए ही अपने मुख्यमंत्रित्व काल में मैंने इस ओवरब्रिज का शिलान्यास किया था. उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास होगा कि जितना जल्द हो सके, आरओबी चालू हो जाए.
ये थे मौजूद: भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन यादव, अनिल मोदी, राकेश सिंह, विमल बैठा, हेमेंद्र जैन अनमोल शर्मा, प्रकाश जोशी, चंद्रशेखर, सत्यनारायण अग्रवाल, अरविंदर कौर, लिप्पु शर्मा, आलोक वाजपेयी, रंजीत उपाध्याय, प्रकाश अग्रवाल, गणेश रविदास, शेखर शर्मा, नितिन झा, तरविंदर भाटिया, पिंटू सैनी, विवेक सिंह, शिव शर्मा, ओमप्रकाश पाठक, विष्णु सोनकर, विजय शर्मा, बिमल केवलका, सोनू टिलावत, प्रियंका सिंह, पंकज अग्रवाल, इंदर तिवारी एवं अन्य.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।