उदित वाणी, रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ललपनिया बोकारो जिले में स्थित लुगुबुरू में आयोजित 22वीं अंतरराष्ट्रीय संताल सरना धर्म महासम्मेलन में शामिल हुए.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सपरिवार लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ में पूरे विधि विधान से लुगु बाबा की पूजा अर्चना भी की और लुगु बाबा से राज्य की उन्नति, सुख, समृद्धि, शांति, सद्भाव और खुशहाली की कामना की. वहीं मुख्यमंत्री घोषणा की कि लुगुबुरु के समग्र विकास पर 30 करोड़ रुपए खर्च किए जायेंगे.
उन्होंने कहा कि विरासत में मिली संतालों के परंपरा, रीति रिवाज को और मजबूत किया जायेगा. गौरतलब है कि लुगुबुरु घंटाबाड़ी धोरोमगाढ़ संताल आदिवासियों की आस्था और विश्वास का सबसे बड़ा केंद्र है. यह उनके धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।