the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके कदमा स्थित आवास में मुलाकात की.
इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से आईएमए भवन को अन्यत्र स्थानांतरित किए जाने में हो रहे विलंब की शिकायत की. मंत्री से उन्होंने कार्यालय स्थानांतरण की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया. साथ ही एमजीएम अस्पताल में बेड, उपकरण समेत अन्य सुविधाएं बढ़ाए जाने तथा नए अस्पताल का निर्माण कराए जाने पर उनका अभिनंदन किया.
प्रतिनिधिमंडल की बातें सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जिला प्रशासन एवं टाटा स्टील के अधिकारियों से वार्ता की और जल्द इस दिशा में पहल किए जाने का आश्वासन दिया.
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस संबंध में जल्द ही उचित कार्रवाईकी जाएगी. प्रतिनिधिमंडल में आईएमए अध्यक्ष डॉ. जीसी माझी, सचिव डॉ. सौरभ चौधरी, डॉ. अमरनाथ प्रसाद, डॉ. देवेश बहादूर, डॉ. जयदीप नंदी, डॉ. अभिषेक मुंडू, डॉ. राजन वर्नवाल समेत अन्य शामिल थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<