उदित वाणी, जमशेदपुर : अहसीन फाउंडेशन के सहयोजक एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अभिभावक आसिफ महमूद ने आज अपने पिता स्वर्गिय शफयत हुसैन के याद में रक्तदान शिविर का आयोजन रेड क्रॉस भवन में किया।
इस दौरान मुख्य रूप से रेड क्रॉस के सचिव विजय सिंह, इमारत शरिया के काज़ी सऊद आलम, मानगो ननि के ब्रांड एंबेसेडर मुख्तार आलम खान, अहसीन इंटरनेशन स्कूल की प्रिंसिपल डॉ अर्चना द्विवेदी, मुफ्ती निशात आलम और मतिनुल हक अंसारी ने दीप जला कर रक्तदान शिविर का उत्घाटन किया।
आसिफ महमूद ने कहा के रक्त दान जीवनदान सबसे बड़ा दान है. वे रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए आने वाले समय में लोगो को जागरूक करेंगे ताकि लोग अपनी इच्छा से ज्यादा से ज्यादा रक्त दान कर सके ताकि समय पड़ने पर कोई भी व्यक्ति खून की कमी से न परेशान हो. वक्त रहते इलाज संभव हो सके.
रक्तदान शिविर में 104 यूनिट रक्तदान किया गया। इस कार्यक्रम में चंद्रमोहन सिंह, डीके घोष,अफताब आलम,मोइनुद्दीन अंसारी,प्रभुनाथ सिंह, टीबी दत्ता, समाजसेवी अज़ीज़ हसनै और अशोक सिंह उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।