उदित वाणी, जमशेदपुर: शेन इंटरनेशनल में गुरुनानक जयंती का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रात:कालीन प्रार्थना सभा के जरिये बच्चों ने सिख धर्मालंबियों के इस त्यौहार से सम्बंधित जानकारी सभी को बांटी.
ग लेने वाले बच्चों ने कुर्ता व पगड़ी पहनकर पंच प्यारे के वेश में नगर कीर्तन किया. इस दौरान एक ओंकार के नारों से स्कूल परिसर गूंज उठा. बच्चों ने नगर किर्तन के जरिये यह संदेसा दिया कि इश्वर एक ही हैं. इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए स्कूल की प्राचार्या पुष्पा भल्ला ने कहा कि हमें गुरुनानक जी के आदर्शों से प्रेरणा लेनी चाहिए .
उप प्राचार्या केया अदक ने बच्चों को गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के आयोजन में प्रधानाध्यापिका सिमरन सग्गू के साथ साथ स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।