उदित वाणी, जमशेदपुर: लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर फुटबॉल में अपना लोहा मनवाया है. सोमवार को आयोजित रिलायंस यूथ फुटबॉल टूर्नामेंट में एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर टीम चैंपियन बनी है.
चैंपियन का खिताब एलबीएसएम की पुरुष एवं महिला टीम ने अपने नाम किया है. सोमवार को टिनप्लेट मैदान में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पहली बार फुटबॉल (पुरुष वर्ग) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसके अंतिम मैच में एलबीएसएम कॉलेज की टीम ने कड़े संघर्ष में को-ऑपरेटिव कॉलेज को पराजित किया.
एलबीएसएम ने एक के मुकाबले दो गोल दाग कर यह जीत दर्ज की. साहिल हेंब्रम को पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 7 गोल करने के लिए गोल्डन बूट दिया गया तो वहीं मगत मुर्मू को गोल्डन ग्लोब्स एवं राजा माझी को गोल्डन फूटबॉल के रूप में रिलायंस फाउंडेशन द्वारा पुरस्कृत किया गया.
महिला इंटर वर्ग में लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज की महिला टीम द्वारा प्लस टू स्कूल वाणी विद्या जमशेदपुर को दो गोल से पराजित किया. महिला खिलाड़ी में मोनालिसा मुंडू को गोल्डेन बॉल एवं बूट देकर सम्मनित किया गया.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार झा ने उपस्थित होकर विजेता टीम का उत्साहवर्द्धन किया. रिलायंस फाउंडेशन द्वारा विजेता टीम, लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल कॉलेज कॉलेज को पुरस्कार हेतु पुरुष एवं महिला टीम के लिए अलग-अलग 25 हजार रुपए भी दिए.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।