उदित वाणी, जमशेदपुर: बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में हर साल इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग एक वार्षिक उत्सव का आयोजन करता है. इस फेस्ट का आगाज़ 18 अक्टूबर और समापन 06 नवम्बर 2022 को हुआ.
इस फेस्ट में कॉलेज के सभी छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. इवेंट की शुरुआत 18 नवंबर को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया जमशेदपुर में इंडस्ट्रियल विजिट के रूप में हुई. इसमें सभी विभाग के छात्रों ने हिस्सा लिया. उन्होनें समझा कि सर्किट ब्रेकर, रिले और इंसुलेटर को किस तरह से उपकरणों का उपयोग करके पावर ट्रांसमिशन में कैसे संरक्षित किया जाता है.
इसके बाद 22 अक्टूबर को ट्रेजर हंट का आयोजन हुआ और 5 नवम्बर को आईआईटी दिल्ली के सहयोग से वर्चुअल लैब का आयोजन हुआ. बीए कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी वर्चुअल लैब का एक नोडल सेंटर हैं.
वर्चुअल लैब के बारे में आईआईटी दिल्ली के फील्ड इंजीनियर प्रतीक शर्मा और चन्दन कुमार ने बताया कि वेब आधारित इस पहल के जरिये छात्र सुदूर क्षेत्रों में भी प्रयोग कर सकते हैं. इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने स्वयं प्लेटफार्म भी तैयार किया है, जहां 9वीं से 12वीं कक्षा के साथ-साथ स्नातक, स्नातकोत्तर और इंजीनियरिंग संकाय के छात्र ऑनलाइन पठन-पाठन कर सकते हैं.
इस पर ई सामग्री उपलब्ध होगी और वीडियो सामग्री डाउनलोड करने की सुविधा है. वर्चुअल लैब एक अनोखी पहल है जिसे कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से अमल में लाया गया है.
इससे समय और खर्च बचाया जा सकेगा. केवल उपकरणों आदि के स्पर्श का अनुभव लेने के लिए छात्रों को भौतिक प्रयोगशाला में जाने की जरूरत होगी. इन्होनें इंजीनियरिंग के बहुत सारे एक्सपेरिमेंट को वर्चुअल लैब के माध्यम से समझाया. उन्होनें बच्चों की विभिन्न प्रश्नों का उत्तर दिया. कार्यक्रम का समापन छह नवंबर को हुआ.
इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कॉलेज के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में पावर ग्रिड कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( पावरग्रिड) जमशेदपुर के मुख्य प्रबंधक कुमार आदर्श और प्रबंधक वीपी सिन्हा सम्मलित हुए.
इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ शिव कुमार सिंह ने छात्रों को शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. कौशिक कुमार पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. स्मृतिमयी नंदा ने किया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।