उदित वाणी, जमशेदपुर: कन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( CAIT) ने व्यापारियों की समस्याओं पर एक देशव्यापी अभियान चलाने की घोषणा की है. यह निर्णय कैट द्वारा 1-2 नवम्बर को नई दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय व्यापारी सम्मेलन में लिया गया. सम्मेलन में 26 राज्यों के 150 से अधिक प्रमुख व्यापारी नेताओं ने भाग लिया.
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल और राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोंथालिया ने बताया कि विभिन्न व्यापारिक मुद्दों पर कैट द्वारा चलाये जाने वाले देशव्यापी अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकारों को ज्ञापन देकर मुद्दों के समाधान निकाले जाने की मांग की जाएगी, जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ईज़ ऑफ़ डूइंग बिज़नेस की अवधारणा को मूर्त रूप दिया जा सके.
खंडेलवाल ने कहा कि जिस तेज़ी से व्यापार करने का स्वरूप बदल रहा है, उसको देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए कैट जनवरी 2023 से 90 दिन तक एक डिजिटल क्रांति रथ यात्रा चलाएगा. वर्ष 2023 को कैट व्यापारी सम्मान वर्ष के रूप में मनाएगा. व्यापारी रहें सम्मान से-व्यापार करें स्वाभिमान से का उदघोष करते हुए पूरे साल देश भर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम, सम्मान समारोह एवं अन्य आयोजन किए जाएंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।