उदित वाणी, जमशेदपुर: करनडीह के जयपाल सिंह मैदान में रविवार को दिशोम सोहराय का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पारंपरिक गोरू खुंटव किया गया. प्रोगाम की शुरुआत पारंपरिक पूजा-अर्चना के साथ किया गया. इसके बाद पारंपरिक परिधान में महिलाओं ने सोहराय गीतों के साथ बैल का चुमावन किया.
चुमावन के बाद पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ बैल को नचाया गया. दिशोम सोहराय में दूर दराज के हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर अपने परंपरा को निभाया. आदिवासी युथ क्लब की ओर से आयोजित दिशोम सोहराय में गोरू खुंटव ढोल, नगाड़े व मांदर की थाप पर बैलों को नचाया गया. मौके पर चारहाव वीरों को भी पुरस्कृत किया गया.
आयोजन में आदिवासी यूथ क्लब के बिरसा मुर्मू, बहादूर हांसदा, ईश्वर सोरेन, रामसिंह मुर्मू, सोनाराम सोरेन समेत कई पदधारी व सदस्य समेत हजारों की संख्या में लोगों की मौजूदगी रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।