the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर जमशेदपुर शहर कोरोना की लड़ाई जीत चुका है। बावजूद इसके अभी हम करोना फ्री जिला नहीं बन सके हैं। पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी भी दो कोरोना के एक्टिव केस बचे हुए हैं। हालांकि अब नए मरीज नहीं मिल रहे हैं। रविवार को की गई जांच में एक भी नया पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है।
रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग ने रेपिड टेस्ट के जरिए 68 लोगों की जांच की वहीं 9 लोगों की आरटीपीसीआर जांच की गई। इस पूरी जांच में एक भी नया मरीज नहीं मिला। बताते चलें कि अब तक जिले में 71450 कोरोना पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 70360 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर लौट चुके हैं।
पूरे जिले में अब तक हुई मौतों की संख्या देखे तो 1140 लोग इस कोरोना संक्रमण के कारण काल के गाल में समा गए। अब स्थिति सामान्य है और खतरे की कोई बात नहीं है।
इस बीच जिला प्रशासन लगातार को रोना वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को संचालित कर रहा है सोमवार को भी बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन का कार्यक्रम चलाया जाएगा । इसके तहत 15 प्लस किशोरों के लिए कीनन स्टेडियम में 500 लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य है, जबकि एमजीएम अस्पताल में 200 लोगों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इसी तरह सदर अस्पताल में 100 लोगों को वैक्सीन दिया जाएगा। जबकि विद्या भर्ती चिन्मया विद्यालय में 300 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य है। इसी तरह तीनप्लेट अस्पताल में 200 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी जाएगी। जबकि टाटा मोटर्स हॉस्टल में दो सौ 15 प्लस किशोरों को एक्शन दी जाएगी। इसी तरह गोपाल मैदान बिष्टुपुर में भी 12 प्लस किशोरों को वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य है। मेधा डेयरी सुखिना बस्ती बालिगुमा में भी सोमवार को वैक्सीन दी जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<