उदित वाणी, जमशेदपुर: टेप योर थॉट्स द्वारा बनाया गया म्यूजिक वीडियो “देखा है” को रविवार को यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया. यह एक ग़ज़ल है जिसे हर उम्र के लोगों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है. “टेप योर थॉट्स”संस्था स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने और पारंपरिक संगीत और साहित्य को नए जमाने के लोगों तक पहुंचने के लिए कार्य करती है.
इस ग़ज़ल के निर्माता अनिमेष कुमार पांडेय हैं. ग़ज़ल संजय सोलोमन ने लिखी है, जिसे चंद्रमा मिश्रा ने गाया है. किशन रॉय ने तरन्नुम दिया है और दीपांजन रॉय ने संगीत. मिक्सिंग विशाल अधिकारी ने किया है और स्वरूप सिन्हा ने तबले से लयबद्ध किया है. वीडियो का निर्देशन संजय सोलोमन ने किया है. विश्वजीत और सूरज गोप ने वीडियो सूट किया है. एडिटिंग अभिषेक का और प्रोडक्शन अविनाश मिश्रा ने किया है. कोमल ठाकुर, विनय आनंद, हर्ष गुप्ता, समृद्धि सुहाना आदि ने अपने अदाकारी से ग़ज़ल की शोभा बढ़ाई है. इनके अतिरिक्त विवेकानंद, ऋतु सेन आदि का भी अहम योगदान रहा है.
नए जमाने और रीमिक्स के दौर में यह ग़ज़ल “देखा है”आपके कानो को ठंडक और दिल को सुकून देगी. अच्छा साहित्य और संगीत को बढ़ावा देने के लिए आप इस ग़ज़ल को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं. यह ग़ज़ल “टी वाई टी तरन्नुम” के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।