उदित वाणी, जमशेदपुर: रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर स्टील सिटी द्वारा एसिया के साथ मिलकर आज जरूरतमंद- खासकर मजदूर वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क सहायता क्लिनिक की शुरुआत की गयी। एसिया कार्यालय में शुरू होने वाले इस क्लिनिक का उद्घाटन आज शाम जियाडा के क्षेत्रिय निदेशक प्रेम रंजन ने किया। इस मौके पर एसिया के अध्यक्ष संतोष खेतान और सचिव दशरथ उपाध्याय सहित अन्य मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम रंजन ने इस प्रयास के लिए रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर स्टील सिटी और एशिया की सराहना की। उद्घाटन समारोह का संचालन रोटेरियन दीपक डोकानिया द्वारा किया गया. क्लब की अध्यक्ष निकिता मेहता ने अतिथियों को क्लिनिक की अवधारणा के बारे में जानकारी दी। संतोष खेतान, अध्यक्ष एशिया ने भी अपनी बात राखी और “सहायता क्लिनिक” को चलाने के लिए आवश्यक समर्थन देने का वादा किया।
कार्यक्रम में शहर के कई वरिष्ठ डॉक्टर, गणमान्य व्यक्ति और जमशेदपुर स्टील सिटी के रोटरी क्लब के सदस्य, एशिया के सदस्य शामिल थे।
नवंबर के पूरे महीने के लिए साप्ताहिक क्लीनिक रेणु खेमका द्वारा प्रायोजित की गई हैं। मुफ्त साप्ताहिक सहायता क्लिनिक से आदित्यपुर और गम्हरिया के आस-पास के क्षेत्रों के वंचितो को उचित स्वास्थ्य देखभाल प्राप्त करने में मदद मिलेगी।
एसिया भवन में दो घंटे चलेगी सहायता क्लिनिक
बताते हैं कि सहायता क्लिनिक हर रविवार शाम 4 से 6 बजे तक दो घंटे के लिए संचालित होगा। क्लिनिक एसिया भवन कार्यालय में ही चलेगा।
हर रविवार मिलेगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की सुविधा:
क्लिनिक में हर रविवार को एक जनरल फिजिशियन मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही एक स्पेशलिस्ट भी मौजूद रहेगा। विशेषज्ञ डॉक्टर हर रविवार बदलते रहेंगे, ताकि लोगों को हर तरह के इलाज की सुविधा मिल सके। इसके लिए क्लिनिक में ही स्पेशलिस्ट डॉक्टर की सूची लगा दी जाएगी, ताकि जरूरतमंद लोग उसके मुताबिक आकर अपनी जांच करा सकें।
मुफ्त पैथोलॉजी जांच भी होगी उपलब्ध:
इस क्लिनिक में आरोग्यम की भी टीम रहेगी, जो रक्तचाप और शुगर सहित अन्य सामान्य जांच करेगी। चिकित्सा जांच के बाद लोगों को सामान्य दवा भी निशुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।
हर रविवार को होगी नेत्र जांच की सुविधा:
क्लिनिक में नेत्र जांच और पैथोलॉजी की सुविधा हर रविवार को उपलब्ध रहेगी। सामान्य पैथोलॉजी जांच के अलावा किसी जरूरी जांच की सुविधा न होने पर जरूरतमंद का रोटरी क्लब द्वारा मुफ्त जांच कराई जाएगी। इतना ही नहीं क्लिनिक में बड़ी बीमारी का पता चलने पर रोटरी क्लब द्वारा आयुष्मान के जरिए इलाज कराने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की सहायता भी देने का प्रयास किया जाएगा।
वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने की है तैयारी:
आने वाले समय में बच्चों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।