उदित वाणी, जमशेदपुर: एनटीटीएफ तकनीकी शिक्षण संस्थान एवं सामाजिक संस्था अंत्योदय रियरिंग द रेयर के संयुक्त तत्वावधान में डेमकाडीह गांव में सबर जनजाति परिवारों के बीच रशद सामग्री एवं वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर अंत्योदय के संस्थापक आशुतोष सिन्हा ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए सबरों के उत्थान के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने सबरों के शैक्षणिक उत्थान के लिए कोचिंग कराने की संस्था की योजना का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया.
मनीष कुमार और एनटीटीएफ की ओर से वरुण कुमार और एन शिवा प्रसाद ने ऐसे कार्यक्रम की निरंतरता पर जोर दिया और साथ ही एक आईटीआई प्रशिक्षित सबर युवक को नौकरी दिलवाने के लिए प्रयास करने का आश्वासन भी दिया.
इस अवसर पर एनटीटीएफ से वरुण कुमार, एन शिवा प्रसाद, सरोज, विजय कृष्णा एवं शुभम यादव उपस्थित थे. वहीं अंत्योदय से आशुतोष सिन्हा, हरिओम, रोहन श्रीवास्तव, अमन जयसवाल एवं प्रियंका सोनी उपस्थित थीं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।