- 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विधेयक पास कराने का फैसला
उदित वाणी , रांची : झारखंड में खनन घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा तलब किये जाने के बाद राज्य सरकार ने आनन-फानन में 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर स्थानीयता नीति से जुड़े विधेयक को पारित कराने का फैसला किया है. उधर ईडी समन के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कांके रोड स्थिथ अपने आवास पर बुधवार की शाम यूपीए विधायकों के साथ बैठक कर राज्य के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की.
सीएम का 15 नवंबर तक का दैनंदिन कार्यक्रम घोषित
झारखंड सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय ने बुधवार शाम को विज्ञप्ति जारी कर सोरेन का 15 नवंबर तक का दैनंदिन कार्यक्रम घोषित कर दिया. उसमें यह भी सूचित किया गया कि राज्य सरकार 11 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर स्थानीयता पर विधेयक पारित करायेगी. विज्ञप्ति में बताया गया है कि सरकार का प्रयास होगा कि झारखंड में पदों एवं सेवाओं की रिक्तियों में आरक्षण वृद्धि तथा 1932 अथवा उसके पूर्व के सर्वे खतियान के आधार पर स्थानीयता विधेयक विधानसभा के विशेष सत्र में पारित हो.
सीएम के घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दो नवंबर को साहेबगंज में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। तीन नवंबर को रायपुर में वह आदिवासी नृत्य महोत्सव में पहुंचेंगे। चार नवंबर से सात नवंबर तक क्रमश: पलामू, रामगढ़ और जमशेदपुर में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में वह भाग लेंगे.
विज्ञप्ति के अनुसार आठ नवंबर को बोकारो के लुगुबुरू घांटाबाड़ी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सरना महासम्मेलन में वह शामिल होंगे। नौ नवंबर को पाकुड़ में वह आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान दुमका की मसलिया सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगे। दस नवंबर को कैबिनेट की बैठक होगी एवं 11 नवंबर को विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री भाग लेंगे। सोरेन 12 नवंबर को सरायकेला खरसावां में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में भाग लेंगे। 14 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह की समीक्षा की जाएगी और 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस समारोह में वह उपस्थित रहेंगे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।