उदित वाणी, जमशेदपुर: बुधवार को डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल में वार्षिक करियर फेयर का आयोजन किया गया. स्कूल के कलाकृति परेक्षागृह में आयोजित इस मेले में देश के अलग-अलग राज्य से करीब ग्यारह विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया.
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके लक्ष्य तक पहुंचने में उनकी सहायता और मार्गदर्शन करना था. फ़ेयर में उन्हें स्नातक पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया गया. करियर फेयर में 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं के छात्रों के साथ उनके अभिभावक भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने.
करियर फेयर में भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में सेंचुरियन यूनिवर्सिटी उड़ीसा, एआईएमएस इंस्टिट्यूट बेंगलुरु, एसआरएम आंध्र प्रदेश, पारुल यूनिवर्सिटी गुजरात, आईआईएचएम. कोलकाता, जीएनआईओटी. रीवा यूनिवर्सिटी, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन, नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी जमशेदपुर, आर्का जैन यूनिवर्सिटी जमशेदपुर और मास्टर माइंड्स जमशेदपुर शामिल रहे.
इस अवसर पर डीबीएमएस संस्था की चेयरपर्सन (एडमिनिस्ट्रेशन) एवं स्कूल मैनेजिंग कमिटी की प्रेसीडेंट ललिता चंद्रशेखर, चेयरपर्सन (फाइनांस ) बी. चंद्रशेखर, सचिव उमा रमणी, संयुक्त सचिव अनीता रामकृष्णा, प्राचार्या श्रीमती गुरुप्रीत भामरा, उप प्राचार्या सुपर्णा रॉय, श्रीमती एस. शीरीन, काउंसलर रीना वेदगिरि, शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्रगण एवं उनके अभिभावक भी उपस्थित थे.
डीबीएमएस कदमा हाई स्कूल, डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल, डीबीएमएस कॉलेज ऑफ एजूकेशन, डीबीएमएस करियर अकादमी, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के 9वी, 10वीं, 11वी एवं 12वीं के छात्रों ने इस करियर फेयर का लाभ उठाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।