उदित वाणी जमशेदपुर : मानगो डिमना रोड स्थित नीलकंठ अपार्टमेंट में लगे लिफ्ट से नीचे गिरकर शिशिर सिन्हा उर्फ बबलू श्रीवास्तव की मौत हो गई. शिशिर सर्वोदय पथ में रहते थे और नीलकंठ अपार्टमेंट निवासी अपने मित्र से मिलने गए थे. घटना के बाद परिजन उनके इलाज के लिए कई अस्पतालों के चक्कर लगाते रह गए जिस कारण उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद शिशिर के परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन सदमे में है. घटना की सूचना पाकर भाजपा नेता विकास सिंह उनके आवास पहुंचे और परिजनों का ढाढस बढ़ाया. विकास सिंह ने बताया कि शिशिर अपने मित्र से मिलने गए थे. उनके मित्र का फ्लैट पांचवें तल्ले में है. अचानक बिजली चली जाने से लिफ्ट चौथी मंजिल पर अटक गई. काफी देर तक जब बिजली नहीं आई तो शिशिर अपने मित्र के सहयोग से लिफ्ट का दरवाजा खोल कर सोचे की छलांग लगाकर चौथे मंजिल में उतर जायेंगे लेकिन ईश्वर को कुछ और मंजूर था. वह बरामदे के बजाएं सीधे लिफ्ट के बने गड्ढे में गिर गए. उनके साथी उन्हें इलाज कराने के लिए टाटा मुख्य अस्पताल लेकर गए पर बेड नही मिलने पर ब्रह्मानंद अस्पताल लेकर गए. ब्रह्मानंद में भी बेड नहीं मिलने पर उमा अस्पताल गए डाक्टरों ने सीधे रिम्स ले जाने को कहा. रिम्स ले जाते समय रास्ते में उनका निधन हो गया. विकास सिंह ने कहा कि अगर शिशिर के परिजन किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करना चाहते है तो हम लोग आपके साथ खड़े रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।