उदित वाणी जमशेदपुर : TATA STEEL द्वारा बॉर्डर रोड आर्गेनाइजेशन (बीआरओ) को एलडी स्लैग की सप्लाई बुधवार, 2 नवंबर से होगी. बुधवार को टाटानगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 से सुबह 11.30 बजे एलडी स्लैग का पहला रैक डिस्पैच किया जाएगा. स्टील निर्माण के लिए आयरन ओर कच्चे माल के रूप में इस्तेमाल होता है.
स्टील मेल्टिंग के बाद इसका 20 प्रतिशत कचरा, ठोस अपशिष्ट (एलडी स्लैग) के रूप में बाहर निकलता है. टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट से बड़ी मात्रा में एलडी स्लैग निकलता है जिसका इस्तेमाल पहले सीमेंट निर्माण में होता था, लेकिन अब सडक़ निर्माण में भी इसका उपयोग हो रहा है. साथ ही केमिकल पेंट बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है.
कंपनी एलडी स्लैग के दूसरे इस्तेमाल पर लगातार शोध कर रही है. टाटा एग्रीटो ब्रांड के नाम से एलडी स्लैग के पहले रैक की रवानगी के मौके पर टाटा स्टील के संबंधित विभागों के अधिकारी, रेलवे के अफसर, सेंट्रल रोड रिसर्च इन्स्टीच्यूट के अफसर आदि मौजूद रहेंगे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।