उदित वाणी, नयी दिल्ली: टाटा मोटर्स की कुल बिक्री अक्टूबर, 2022 में 15.49 प्रतिशत बढ़कर 78,335 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में कुल 67,829 वाहन बेचे थे।
आलोच्य अवधि में टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री 17 प्रतिशत बढ़कर 76,537 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 65,151 इकाई थी।
33% Growth in Passanger Vehicle and EV Sales:
इस दौरान घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) समेत यात्री वाहन (Passanger Vehicles) की बिक्री 33 प्रतिशत बढ़कर 45,423 इकाई हो गई। अक्टूबर, 2021 में यह 34,155 इकाई रही थी।
अंतरराष्ट्रीय कारोबार सहित EV की बिक्री 4,277 इकाई रही। पिछले साल अक्टूबर महीने में यह 1,660 इकाई थी।
वहीं, घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री मामूली बढ़त के साथ 31,320 इकाई रही जबकि निर्यात 35 प्रतिशत घटकर 1,592 इकाई रहा। एक साल पहले समान महीने में निर्यात 2,448 इकाई रहा था।
Commercial Vehicle- Performance in October 2022:
Sales: 31,320
Exports: 1,592
Total Sales:
October 2022: 78,335
October 2021: 67,829
PV and EV Sales:
October 2022: 45,423
October 2021: 34,155
EV Sales (Including Exports):
October 2022: 4,277
October 2021: 1,660
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।