# सिर्फ सूर्य मंदिर में 46 लाख का घोटाला, शेष का हिसाब बाकी : सरयू राय
# विधायक ने कहा प्रशासन ने लगायी लटकों-झटकों पर रोक
उदित वाणी, जमशेदपुर: भाजमो नेता व विधायक सरयू राय ने अपने आवास में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि भाजमो समर्थकों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने नहीं एक परिवार और उससे जुड़े अपराधियों के समूह ने हमला किया था.
मामले में जिला स्तर से कार्रवाई नहीं हुई तो वे राज्य के सीएम से मिलेंगे और उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे. सरयू राय ने कहा कि भाजमो समर्थक निहत्था थे. हमले में भाजपा की भूमिका कम और पूर्व सीएम के परिवार व अपराधियों की भूमिका ज्यादा है.
भोला सिंह सजायाफ्ता है. ऐसे में वह सूर्य मंदिर में क्या कर रहा था. बुलेटरानी का पति भी हमला करने वालों में शामिल था. भोला पे-रोल पर जेल से बाहर आया है. जांच के बाद उसका पे-रोल रद्द होना चाहिये.
सरयू राय ने कहा कि भाजमो समर्थकों पर हमला होने के बाद भी कोई भयभीत नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने लटकों झटकों पर रोक लगा कर सराहनीय कार्य किया है लेकिन पूरी कार्रवाई का इंतजार है.
हमला चाहे जैसा होगा हाथ हमारा नहीं उठेगा: सरयू
विधायक सरयू राय ने कहा कि घटना के दिन 29 अक्टूबर को भाजमो समर्थक 1100 छठ व्रतियों को सूप और फल बांटने से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिये गये हुये थे. इस बीच सुनियोजित तरीके से उनपर हमला किया गया.
भाजमो ने नारा दिया है हमला चाहे जैसा होगा हाथ हमारा नहीं उठेगा. राय ने कहा कि 25 साल तक जमशेदपुर पूर्वी में आतंक का माहौल था. उन्होंने तीन साल पहले इस आतंक को समाप्त किया था, लेकिन फिर से प्रवृतियां सिर उठाने लगी है, लेकिन उन्हें पनपने नहीं दिया जायेगा. हमला करने वालों का वीडियो पुलिस-प्रशासन को भी उपलब्ध करवाया जायेगा.
पुलिस अगर आरोपियों की पहचान नहीं करती है तो उसका स्टील फोटो बनवाकर पूर्वी जमशेदपुर विधानसभा क्षेत्र के सार्वजनिक जगहों और चौक-चौराहों पर लगाने का काम किया जायेगा.
इसकी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि पूरे प्रकरण में प्रशासन न्यायपूर्ण कार्य करे, अन्यथा सीएम से मिलकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की जायेगी. अभी तक की गितिविधियों से यही स्पष्ट हो रहा है कि विरोधी यह सोच रहे हैं कि वे जो कुछ भी करेंगे, तो पुलिस प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है.
सिर्फ सूर्य मंदिर में 46 लाख का घोटाला, शेष का हिसाब बाकी : सरयू राय
प्रेसवार्ता में राय खुलासा किया है दो साल से डीसी की ओर से सूर्य मंदिर को जेएनएसी के जिम्मे दे दिया गया है. पिछले दो साल के अंतराल में जेएनएसी की ओर से सिर्फ सोन मंडप से 36 लाख का राजस्व सरकार को दिया गया है. बाकी का हिसाब अभी बाकी है.
ये सरकारी आंकड़े बोल रहे हैं. यह भी बताया कि सूर्य मंदिर से सालाना लाखों रुपये की कमायी होती थी. जिले के पूर्व डीसी सूरज कुमार ने इसकी जांच करायी थी. जांच में ही यह खुलासा हुआ था कि सूर्य मंदिर का एक-एक ढांचा सरकारी स्तर पर बना हुआ है. इसमें सांसद और विधायक का फंड लगाया गया है. चिल्ड्रन पार्क, सोन मंडप, यात्री निवास, यज्ञ हॉल से भी वसूली होती थी.
टाउन हॉल के बारे में सरयू राय ने कहा कि वहां पर पहले से ही सोलर सिस्टम लगाया गया है. बावजूद टाउन हॉल पर बिजली बिल 46 लाख रुपये बकाया कैसे है. सोलर सिस्टम के अलावा बिजली का उपयोग कौन कर रहा था.
यह भी जांच का विषय है.पर्यटन विभाग की ओर से वर्ष 2012 में सूर्य मंदिर को डीसी को सौंपा गया था. तब दो बार इसका टेंडर भी निकाला गया था. टेंडर को रिस्पांस नहीं मिला था.
अब जबकि यह स्पष्ट हो गया है कि जो इसका संचालन कर रहे थे वह अवैध था. तब जांच के बाद उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिये. जब टाउन हॉल से ही सिर्फ 46 लाख का घोटाला सामने आया है तो बाकी हॉल का आकलन करना तो अभी बाकी है.
12 से सिदगोड़ा टाउन हाल में होगा बाल मेला का आयोजन :सरयू
विधायक सरयू राय की पहल पर जमशेदपुर के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के लिए बाल मेला का आयोजन किया जा रहा है. यह मेला 12, 13 और 14 नवंबर को आयोजित किया गया है.
यह मेला सिदगोड़ा टाउन हॉल में लगेगा जिसमें शहर भर के कक्षा नर्सरी से लेकर 10वीं तक के बच्चे शिरकत करेंगे. समापन 14 नवंबर को होगा. इसमें देश के जानी- मानी हस्तियां और बच्चों के लिए संचालित संस्थाएं शिरकत करेंगी. इसमें बच्चों के लिए कई तरह के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि 14 नवंबर को टाउन हॉल परिसर में चिल्ड्रन पार्क का सौंदर्यीकरण भी होगा और उसमें विधायक फंड से बच्चों के मनोरंजन के लिए कई संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा अगले एक महीने तक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी विधायक सरयू राय ने दी.
उन्होंने बताया 20 नवंबर को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. उसके बाद अगले एक महीने तक विजय संकल्प दिवस के रूप में पार्टी पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल स्तर पर कार्यक्रम चलाएगी. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में भय और आतंक का राज नहीं चलेगा. इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा. विधायक सरयू राय ने 25 साल बनाम 3 साल का भी नारा दिया.
वैसे सरयू राय ने लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान सूर्य मंदिर परिसर में हुए विवाद और ठीक छठ पर्व के समापन के बाद अपनी रणनीतियों का खुलासा किया है. हालांकि विवाद के सवाल पर उन्होंने चुप्पी जरूर साध ली मगर 25 साल बनाम 3 साल का नारा देकर सियासी महकमे में हलचल बढ़ा दी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।