उदित वाणी, जमशेदपुर: लोकआस्था के महापर्व ‘छठ’ व्रत नहाय-खाय के साथ शुरू हो चुका है. चार दिवसीय इस पर्व की शुरुआत 28 अक्टूबर को नहाय-खाय के साथ हुई, जो 31 अक्टूबर तक चलेगा.
छठ के अवसर पर श्री श्री महाकालेश्वर छठ घाट समिति, जुगसलाई ने व्रत धारियों के लिए भव्य छठ घाट तैयार किया है. इस छठ घाट का उदघाटन कल रविवार शाम 3.30 बजे जमशेदपुर के सांसद विद्युत महतो एवं आस्तिक महतो द्वारा किया जायेगा.
व्रतधारियों को मिलेगी हर सुविधा:
छठ घाट पर व्रतधारियों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए चेंजिंग रूम, दूध, दातुन, अगरबत्ती, चाय, हलवा, पानी, चलंत शौचालय, एंबुलेंस, चिकित्सा सुविधा, गोताखोर एवं अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. समिति के सदस्य घाट पर हर समय उपलब्ध रहेंगे. श्री श्री महाकालेश्वर समिति के कोषाध्यक्ष सतीश गोयल की चक्की मैं छठ पर्व के उपलक्ष में खरना के दिन निशुल्क गेहूं एवं चावल की पिसाई की जाती है.
जुगसलाई नगर परिषद का मिला सहयोग
दुर्गा पूजा विसर्जन के दूसरे दिन से संस्था के सदस्य घाट की साफ-सफाई, समतलीकरण, लाइट एवं अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को समय पर पुख्ता कर करने में जुटे हुए है. इसमें जुगसलाई नगर परिषद का सहयोग भी मिल रहा है.
छठ घाट निर्माण एवम व्यवस्था में संरक्षक विजय सिंह पप्पू, अध्यक्ष वीर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अमर सिंह, महासचिव राकेश सिंह, नारायण सिंह, लिप्पू शर्मा, सतीश गोयल, सतीश जायसवाल, संतोष दुबे, बिजन सिंह, विमल शर्मा, श्याम गुप्ता, मोना गोराई, संजय सिंह, बंटी सिंह, मनोज शर्मा, राजीव सिंह, रमेश दास, रोहित शर्मा, साहिल सोनकर, अमन चौधरी, सुधांशु कश्यप, बिट्टू, साहिल एवं समिति के अन्य सदस्य लगे हुए हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।