उदित वाणी, रांची: मनी लाउंड्रिंग केस में अपने ही बुने जाल में गिरफ्तार कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल को पेट दर्द की शिकायत के बाद रिम्स में एडमिट कराया गया और रिम्स के न्यू ट्रामा सेंटर स्थित इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है.
अमित अग्रवाल को लंबे समय से कब्ज की समस्या है और शुक्रवार को उन्होंने जेल में ही असहनीय पेट दर्द की शिकायत की थी. ज्ञात हो कि पीआईएल मैनेज करने के एक मामले में अमित अग्रवाल को ईडी द्वारा गत 7 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था तथा ईडी द्वारा रिमांड पर लेकर मनी लौंड्रिंग केस में पूछताछ करने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया है.
इसी मामले में झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार भी आरोपी हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।