उदित वाणी गालूडीह: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शनिवार को जनप्रतिनिधियों ने गालूडीह क्षेत्र अंतर्गत सुवर्णरेखा रेखा नदी स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया. इस दौरान छठ घाट स्थल के साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था व छठ व्रतियों की सुविधाओं की जानकारी ली. मुखिया नेहा सिंह ने बताया कि आस्था के चार दिवसीय छठ महापर्व पर व्रतियों को छठ घाटों पर किसी तरह की परेशानी न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी छठ घाट पर व्रत धारण करने वाली महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम व्यवस्था रहेगी. पंचायत सेवक रमेश चंद्र महतो ने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा मनाने की अपील की. इस मौके पर जिला परिषद मुखिया नेहा सिंह, उप मुखिया कपिल देव शर्मा, पंचायत सेवक रमेश चंद्र महतो, पंसस शीला गोप, राजेश साह सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।