उदित वाणी, चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आज झारखंड मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना-2022 के सफल कार्यान्वयन हेतु वर्चुअल माध्यम से बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी के राजहंस, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, सहायक समाहर्ता ओम प्रकाश गुप्ता (भा.प्र.से) सहित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, अग्रणी बैंक- बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक, बस एसोसिएशन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
वर्चुअल बैठक में उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा योजना अंतर्गत निर्धारित अहर्ता, प्रावधान एवं क्षेत्र स्तर पर संपादित किए जाने वाले क्रियाकलापों से सभी को अवगत करवाया गया। रेलवे स्टेशनों से ग्राम तक सुरक्षित परिवहन बैठक में उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, कृषि उपज का विक्रय, रेलवे स्टेशनों से ग्राम तक सुरक्षित परिवहन को दृष्टिगत रखते हुए उक्त योजना का
लोकार्पण किया गया है। जिसमें गांव से प्रखंड/अनुमंडल/जिला मुख्यालय आने वाले विद्यार्थियों, बुजुर्गों, महिलाओं, बीमार व्यक्तियों एवं अन्य चिन्हित लाभार्थियों के लिए निजी बस ऑपरेटरों को प्रोत्साहित कर सुगम आवागमन की व्यवस्था करने का प्रावधान निहित है।
बैठक में उपायुक्त के द्वारा क्षेत्रीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत यात्री वाहन परिचालन हेतु पूर्व से निर्धारित रूट का भौतिक सत्यापन (फिजिकल वेरिफिकेशन) तथा सभी गांव को स्थानीय व जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली अन्य नए रूटों का आकलन करना सुनिश्चित करते हुए जिला समिति को आगामी 2 नवंबर तक उपलब्ध करवाया जाए, ताकि जिला समिति के माध्यम से संबंधित प्रस्ताव का पुनः आकलन करते हुए इसे राज्य स्तर पर अग्रसारित किया जा सके।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।