- उपाध्यक्ष और सहायक सचिव पद के लिए विरोध जताने पर पौने ग्यारह बजे रात तक जारी रही रि-काउंटिंग
उदित वाणी, जमशेदपुर : उम्मीद के अनुरूप जुस्को श्रमिक यूनियन का रिजल्ट रहा. रघुनाथ पांडेय एक बार फिर यूनियन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं. यही नहीं ऑफिस बेयरर्स से लेकर अधिकतर कमेटी मेंबर्स रघुनाथ समर्थक जीत कर आए हैं. वैसे विपक्षी नेता गोपाल प्रसाद जायसवाल कांटे की टक्कर में कोषाध्यक्ष पद से जीतने में सफल रहे हैं. कार्यकारी पद के विपक्ष के उम्मीदवार गोविंद झा केवल 14 वोट के अंतर से चुनाव हार गये हैं. जेनरल सेक्रेटरी पद पर सीडीएस कृष्णन जीत कर आए हैं.
मतदान का प्रतिशत 96.6 प्रतिशत रहा
लंबी अदालती प्रक्रिया और विपक्ष के विरोध के बीच बुधवार 26 अक्टूबर को जुस्को श्रमिक यूनियन का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया. चुनाव पदाधिकारी सीएस झा ने बताया कि मतदान का प्रतिशत 96.5 प्रतिशत रहा. सभी 15 बूथों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न हुआ. जुस्को टाउन विभाग में हुए चुनाव में ऑफिस बेयरर्स के लिए सात और कमेटी मेंबर्स के लिए आठ बूछ बनाए गये थे. मतदान को लेकर वोटरों की लंबी लाइन दिखी. चुनाव सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे के बीच हुआ. शाम 5 बजे से मतगणना का कार्य शुरू हुआ. पहले कमेटी मेंबरों के वोटों की और फिर ऑफिस बेयरर्स के वोटों की काउंटिंग हुई.
हाई कोर्ट के फैसले के बाद हुआ चुनाव
झारखंड हाई कोर्ट के फैसले के बाद चुनाव हुआ. कोर्ट ने यूनियन के विरोधी खेमे के नेता गोपाल जायसवाल की ओर से हाई कोर्ट में दाखिल याचिका को खारिज करते हुए रघुनाथ पांडेय के पक्ष में फैसला सुनाया था. साथ ही श्रमायुक्त के उस फैसले को भी पलट दिया, जिसमें रघुनाथ पांडेय द्वारा कराई गई आमसभा को अवैध करार दिया गया था. जायसवाल ने जून 2022 में हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दोबारा चुनाव प्रक्रिया कराने की मांग की थी.
यूनियन के कार्यकाल पर सवाल
जिस अफरा तफरी में यह चुनाव हुआ, उससे यूनियन के कार्यकाल पर सवाल उठ रहा है. ट्रेड यूनियन जानकारों का कहना है कि हाई कोर्ट का फैसला 2020-23 यूनियन की आमसभा और चुनाव प्रक्रिया के आलोक में आया है. अगर इस आमसभा और चुनाव प्रक्रिया पर चुनाव होता है तो इसकी मियाद 2023 में खत्म हो जाएगी. 2022-25 के कार्यकाल के लिए लेबर एक्ट के तहत यूनियन को दोबारा आमसभा के साथ पूरी चुनाव प्रक्रिया करानी होगी, जो इस बार नहीं हो रही है. पुरानी आमसभा के साथ ही केवल अध्यक्ष पद के लिए नामांकन हुआ.
ढ़ाई साल से विवाद में यूनियन
जुस्को श्रमिक यूनियन का विवाद पिछले ढ़ाई साल से चल रहा था. यूनियन का कार्यकाल मार्च 2020 में ही खत्म हो गया था. मार्च माह के अंत में चुनाव होने वाला था, लेकिन देश भर में ल़ॉक़डाउन लगने के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया. इसी बीच जुस्को यूनियन के विरोधी खेमा के नेता एसएल दास ने डीएलसी को पत्र देकर रघुनाथ पांडेय द्वारा कराई गई आमसभा की वैधता को चुनौती दे दी और आरोप लगाया कि इसमें विरोधी खेमे के नेताओं को शामिल नहीं होने दिया गया. डीएलसी को सौंपे पत्र में उन्होंने प्रमाण समेत यह आरोप लगाया था कि रघुनाथ पांडेय ने अपना को-ऑप्शन खुद कर लिया. इस आरोप पर श्रम विभाग ने जांच की और आमसभा को अवैध करार दिया. श्रमायुक्त के इस फैसले को रघुनाथ पांडेय ने हाई कोर्ट में चुनौती दी. अभी हाई कोर्ट में यह मामला चल ही रहा था कि गोपाल जायसवाल ने भी दोबारा चुनाव प्रक्रिया चालू करने की मांग की. लेकिन इन दोनों याचिकाओं को हाई कोर्ट ने खारिज कर रघुनाथ पांडेय के पक्ष में फैसला दे दिया.
अक्टूबर 2020 में शुरू हुई थी चुनाव प्रक्रिया
कोविड के संक्रमण कम होने के बाद अक्टूबर 2020 में जुस्को श्रमिक यूनियन की प्रक्रिया शुरू हुई. प्रक्रिया के तहत 3-4 नवम्बर को चुनाव होने थे. इस बीच नामांकन भरने से लेकर प्रत्याशियों की अंतिम सूची तक जारी हो गई. लेकिन येन वक्त पर तत्कालीन डीसी सूरज कुमार ने चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगा दी.
ऑफिस बेयरर्स के उम्मीदवार
पद उम्मीदवार (कुल वोटर्स-610)
1. अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय (जीते-462) विनोद कुमार राम (हारे-124)
2.वर्किंग प्रेसीडेन्ट- (कुल वोटर्स-610)
जीते-अमरनाथ तिवारी (283)
नजदीकी प्रतिद्वंदी -गोविंद झा (269)
3.डिप्टी प्रेसीडेन्ट- (कुल वोटर्स-610)
जीते-मनीष कुमार दूबे (284)
हारे-पीएन सिंह (170) विनय कुमार (137)
4.वाइस प्रेसीडेन्ट-(कुल पद-04)
जीते- पिंटू शर्मा (378), उमेश रॉय (345), रूपू भकत (321) और मनोज कुमार पांडेय (295)
हारे-पीके बनर्जी, एमए रहमान और बसंत कुमार बेहरा
5.जेनरल सेक्रेटरी (कुल वोटर्स-610)
जीते-सीडीएस कृष्णन (347)
हारे-सूर्य प्रकाश पाठक (240)
6.असिस्टेंट सेक्रेटरी-(कुल पद-03)-जारी नहीं
7.ट्रेजरर-(कुल वोटर्स-610)
जीते-गोपाल प्रसाद जायसवाल (298)
कमलेश कुमार सिंह (292)
कमेटी मेंबर्स के उम्मीदवार
कुल पद-23
निर्विरोध-3 (सूरज सिंह, सुनील चौबे और शैलेश कुमार)
चुनाव हुआ-20 का
जानिए कौन कहां से जीता
चुनाव क्षेत्र उम्मीदवार
1.वन ए-वाटर वर्क्स एंड आरपीएच वाटर वर्क्स
कुल वोटर्स-100 (कुल पद-3)
जीते- आरके शुक्ला (53), अशोक कुमार (44) और प्रशांत कुमार वाजपेयी (35)
हारे- धीरज कुमार, गुरु चरण महतो, राज कुमार यादव, मोहन बहादूर, दिलीप कुमार पांडेय
वनबी-वाटर डिस्ट्रिब्यूशन सेंट्रल वाटर टावर (कुल पद-04)
कुल वोटर्स-90
जीते- अमित सरकार (49), प्रसन्नजीत दास (46), मिसरी मांझी (41) और विजय शंकर पांडेय (33)
हारे-अखिलेश कुमार मिश्रा, अर्जुन लाल, अखिलेश कुमार, सुरेश मुखी और धीरज मुखी
वन सी-सीवेज एंड पम्पिंग सूरज सिंह (निर्विरोध)
2.पीएसडी एंड टाउन इलेक्ट्रिकल (कुल पद-04)
कुल वोटर्स-138)
जीते-दिनेश महतो (65), सुमेंदू सौरभ (64), मंटू महतो (55), ए तुलसी राव (50)
हारे-अश्विनी पॉल, अजीत कमार मिश्रा, सुखविंदर सिंह गिल, चन्द्रशेखर प्रधान, बेलाल अहमद अंसारी, विजय बहादूर सिंह, अब्दुल खालिद
अवैध उम्मीदवारी-सुखबीर सिंह परमार और जॉन्स एलेन डेस्की (अवैध)
3.हॉर्टिकल्चर एंड पर्चेज सुनील चौबे (निर्विरोध)
4.डीबीएस एंड जीआरएस (कुल पद-02)
कुल वोटर्स-45
जीते- राजू गोराई (28) और शंकर दयाल सिंह (26)
हारे- मुन्ना मुखी और राजेश वर्मा
5.पब्लिक हेल्थ डिपो काशीडीह (पीएचएस)-कुल पद-04
कुल वोटर्स-78
जीते- प्रवीण कमार राय (57), सूर्य प्रकाश (54), खेम लाल (52) और सारो हांसदा (50)
हारे- सतीश कुमार, रविन्दर सिंह गिल, सफदर अली और संध्या कुमारी
6.आईसीएस (कुल पद-01)
कुल वोटर्स-36
जीते-ब्रजेश कुमार सिंह (36)
हारे-मुकेश सिन्हा
7.एडमिनिस्ट्रेशन, एचआर, बिलिंग, सीएसआर (कुल पद-01)
कुल वोटर्स-31
जीते-संदीप बोस (22)
हारे- सुशील कुमार मुखी
8.एफएमसी और एजुकेशन (कुल पद-एक)
कुल वोटर्स-18
जीते-राजेश कुमार कंठ (12)
हारे-विनोद प्रसाद
9.ईपीसी और एकाउन्ट्स
शैलेश कुमार (निर्विरोध निर्वाचित)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।