उदित वाणी जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित कालीबाड़ी इस साल अपनी गोल्डेन जुबिली धूमधाम के साथ मना रही है. कार्यक्रम को लेकर सदस्यों व आम लोगों मेें उत्साह देखा जा रहा है.. कार्यक्रम का उद्घाटन जानेमाने समाजसेवी व कालीबाड़ी के अध्यक्ष शेखर डे ने किया, कालीबाड़ी में मां काली की पूजा पूरेेे विधि विधान के साथ की गई.कालीबाड़ी को 1973 में फ्रेंड्स क्लब के नाम से पूजा चालू किया गया था जिसके बाद बिष्टुपुर कालीबाड़ी के नाम से पूजा की जा रही है. इस संस्था के विकास में आसित चटर्जी, मिलन दासगुप्ता,रानेंद्र नाथ घोष, अजय सान्याल, अनिल सरकार, हनुमंत राव, अंजन घोष, हिरक गुप्ता, गोपाल सरकार, जी राव, कृष्णेंदु चटर्जी, प्रोबोल तोरोफदार, व पूर्वी घोष की अहम भूमिका रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।