उदित वाणी, जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर प्रदेश के प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षक 4-5 नवंबर को काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे।
संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजेंद्र चौबे, महासचिव राममूर्ति ठाकुर व मुख्य प्रवक्ता नसीम अहमद ने कहां कि शिक्षकों की मांगों से सीएम, शिक्षा मंत्री, मुख्य सचिव, वित्त सचिव व शिक्षा सचिव आदि को अवगत करा दिया गया है।
मांगें पूरी न होने पर 4-5 नवंबर को प्रदेश के शिक्षक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। इस पर भी ध्यान नहीं दिया गया तो 19 को सीएम आवास का घेराव होगा। इस पर सुनवाई न हुई तो 17 दिसंबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जाएगा।
संघ के नेताओं ने कहा कि शिक्षकों की चिरलंबित मांगों में बिहार सरकार की तर्ज पर एमएसीपी लाभ (सुनिश्चित वृति उन्नयन योजना) लागू करना, छठे वेतनमान में विसंगति को दूर कर अपग्रेड वेतनमान सचिवालय सहायक की तरह लागू करना, अंतर जिला स्थानांतरण में आ रही रुकावटों को दूर करना और शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य व लिपिकीय काम से मुक्त करने जैसी मांगें शामिल हैं।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।