the_ad id="18180"]
उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सरयू राय की पहल पर बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा 8वीं, 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों के लिए संचालित की जा रही निःशुल्क कोचिंग ‘वीणापाणी पाठशाला’ के प्रथम बैच के बच्चों को विदाई एवं नये बैच के लिए नामांकित 60 बच्चों के स्वागत केकार्यक्रम का आयोजन स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के द्वारा किया गया.
इस कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि कांगारू किड्स इंटरनेशनल प्री स्कूल की प्राचार्या पर्णिका अग्रवाल, ग्रीनफील्ड संस्कारशाला जमशेदपुर की प्राचार्या एकता अग्रवाल, एवं समाजसेविका दीपाली डोकानिया शामिल हुईं.
कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल, पीपुल्स एकेडमी $2 विद्यालय, न्यू बाराद्वारी के प्राचार्य चन्द्रदीप पाण्डेय, विधायक सरयू राय के शिक्षा प्रतिनिधि एस पी सिंह, निजी सचिव सुधीर सिंह, जनसुविधा प्रतिनिधि हरेराम सिंह एवं उपस्थित अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रथम बैच के छात्रों ने स्वागत गायन, नृत्य एवं विभिन्न प्रस्तुति दी. छात्रों ने पाठशाला में अध्ययन का अपना अनुभव साझा किया और विधायक सरयू राय तथा स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट को धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम का संचालन पाठशाला की शिक्षिका पिंकी पाण्डेय, धन्यवाद ज्ञापन जगबंधु महतो शिक्षक ने किया. उक्त अवसर पर पाठशाला के 165 छात्र-छोत्रायें एवं उनके अभिभावक तथा भाजमो के कार्यकर्तागण उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला की शिक्षिका दीपिका कुमारी, अशोक कुमार, बीरेन्द्र सिंह, अमित कुमार, टी राज कुमार आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।
Advertisement
<