नयी दिल्ली/ब्रुसेल्स: पॉस्को होल्डिंग्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) जियोंग-वू चोई को वैश्विक उद्योग संगठन वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) का चेयरमैन बनाया गया है.
वर्ल्डस्टील ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. वह जेएसडब्ल्यू स्टील के चेयरमैन सज्जन जिंदल की जगह लेंगे. जिंदल, बेल्जियम मुख्यालय वाले उद्योग निकाय में यह पद संभालने वाले पहले भारतीय थे. उन्हें 13 अक्टूबर, 2021 को एक वर्ष की अवधि के लिए चेयरमैन चुना गया था.
वर्ल्डस्टील के मुताबिक टाटा स्टील के सीईओ टी वी नरेंद्रन और आर्सेलर मित्तल के प्रमुख एल एन मित्तल को कार्यकारी समिति में शामिल किया गया है. जिंदल भी कार्यकारी समिति के लिए चुने गए हैं.
निकाय ने कहा कि वर्ल्डस्टील के निदेशक मंडल ने 2022-2023 के लिए कार्यकारी निदेशक मंडल का चुनाव किया है. बोर्ड ने जियोंग-वू चोई को चेयरमैन और जिंदल को उपाध्यक्ष चुना है.
जिंदल के साथ ही नुकोर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ लियोन जे टोपलियन को भी वर्ल्डस्टील का उपाध्यक्ष बनाया गया है. ब्लूस्कोप स्टील लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और सीईओ मार्क वासेला को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।