उदित वाणी, जमशेदपुर: मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में प्रॉपर्टी टैक्स (होल्डिंग टैक्स) में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर रोक लगा दी गई।
आज आज रांची प्रोजेक्ट भवन सभागार में नगर विकास सचिव विनय चौबे, सुडा के निदेशक अमित कुमार, डीसी विजया जाधव समेत अन्य वरीय अधिकारियों के साथ हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया।
इसके साथ ही जमशेदपुर में सैरात बाजार के रेंट में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।
बन्ना गुप्ता ने बताया कि एक उच्च विभागीय स्तरीय समिति का गठन किया है, जो 15 नवंबर तक सभी स्थितियों की समीक्षा के बाद नए दरों का आकलन करेगी। उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट के बाद पूरे मामले को फिर से संशोधन हेतु कैबिनेट में लाया जाएगा, ताकि नए सिरे से जनहित में इसका निर्धारण किया जा सके।
ईईएसएल अधिकारियों से कहा व्यवस्था सुधारें अन्यथा होगी कार्रवाई
बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने स्ट्रीट लाइट का मुद्दा उठाया और ईईएसएल अधिकारियों की क्लास ली। उन्होंने स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता, उसके सर्विस और रिप्लेसमेंट पर नजर रखने और मानव बल की संख्या बढ़ाकर मॉनिटरिंग करने के साथ ही दीपावली और छठ महापर्व के पहले खराब पड़े लाइट को बदलने और नए लाइट अधिष्ठापन पर कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर नगर विकास सचिव विनय चौबे, सुडा निदेशक अमित कुमार, पूर्वी सिंहभूम उपायुक्त विजया जाधव, उप निदेशक कृष्णा कुमार, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, जमशेदपुर अक्षेस के स्पेशल ऑफिसर के अलावे अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।