उदित वाणी, जमशेदपुर: विगत वर्षो तरह इस वर्ष भी सुरक्षा को देखते हुए दीपावली से पूर्व खुले में पटाखा बिकेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से सर्वे शुरु कर दिया गया है. थानावार सर्वे कर स्थान चिन्ह्ति किया जाएगा.
माना जा रहा है कि पूर्व के वर्षो में जिन स्थानों पर पटाखा बिका करता था उन्ही स्थानों को इस वर्ष भी पटाखा बेचने के लिए तय किया जाएगा. इस वर्ष कुल 507 लोगों ने अस्थायी लाइसेंस के लिए आवेदन किया है. सारे आवेदन की जांच की जा रही है.
उपायुक्त कार्यालय के सामान्य शाखा में आवेदन को जांचा जा रहा है. पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रशासन ग्रीन पटाखा छोडऩे के लिए लोगों के बीच जागरुकता अभियान चला रहा है. प्रशासन की सलाह है कि लोग ग्रीन पटाखे खरीदें.
इन स्थानों का किया जा रहा सर्वे
साकची आमबगान मैदान,
कदमा का गणेशपूजा मैदान,
बिष्टुपुर जी टाउन मैदान,
मानगो गांधी मैदान
इसके अलावा टेल्को, बागबेड़ा और परसुडीह इलाके के लिए भी स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।