समाजसेविका वर्षा डांगा ने मेले का किया भ्रमण
बादाम से लाइव निकलते तेल का स्टॉल बना आकर्षण
उदित वाणी, जमशेदपुर: सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के तत्वावधान में चैंबर भवन बिष्टुपुर में चल रहे ट्रेड फेयर के दूसरे दिन लोगों की जबर्दस्त भीड़ रही. पहली बार एक छत के नीचे दिवाली के सारे सामान मिल रहे हैं. चैंबर अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया कि इस साल हमने पहली बार ट्रेड फेयर लगाया है, जहां एक छत के नीचे दिवाली के सारे सामान मिल रहे हैं. पहले केवल दीये वगैरह मिलते थे. शहरवासियों का रिस्पांस काफी अच्छा जा रहा है. मेले में कई ऐसे आइटम हैं, जो आकर्षण के केन्द्र बने हुए हैं.
वर्षा डांगा ने किया मेले का भ्रमण
20 अक्टूबर को फेयर का अंतिम दिन है. बुधवार को समाज सेविका वर्षा डागा ने मेले का भ्रमण किया ओर चैम्बर के प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि छोटे व्यापरियों विशेषकर महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन के क्षेत्र में यह मेला मील का पत्थर साबित होगा. उन्होनें चैम्बर के सदस्यों से इसे बड़े पैमाने पर आयोजित करने का आह्वान किया. चैम्बर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका नें श्रीमती डागा का स्वागत किया.
खास है इस साल का मेला
चैम्बर के उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) नितेश धूत नें श्रीमती डागा को मेले का भ्रमण करवाया एवं विस्तृत जानकारी दी. उन्होंनें बताया कि यह मेला चैम्बर में लगे पिछले मेलों से अलग एवं खास है. इस मेले में लोगों को दीपावली पूजन से संबंधित मिट्टी के दीये, माता लक्ष्मी गणेश की मूर्ति, दीपावली पर सजाने हेतु बांदरवार, सजावटी पौधे,महिलाओं के लिए फैंसी कुर्ती,साड़ी,पूजन हेतु अगरबत्ती,पूजन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स,विशुद्ध घी से निर्मित मिठाइयां,फर्नीचर,आरामदायक गद्दे, एवं अन्य सामान एक छत के नीचे मिल रहे हैं.
बादाम से लाइव तेल
इस बार बादाम तेल का लाइव काउंटर लगाया गया है. स्टॉल धारक द्वारा सामने मशीन में बादाम पीस कर तेल निकाला जा रहा है. यह स्टॉल लोगों को आकर्षित कर रहा है. मेला रोज सुबह 11 बजे शुरू होकर रात्रि 9 बजे तक चल रहा है. धूत ने बताया कि कल यानि 20 अक्टूबर को मेले का अंतिम दिन है. उन्होनें लोगों को सपरिवार मेले में आने का आग्रह किया.
सेल्फी लेकर करें पोस्ट
नितेश धूत ने लोगों से आग्रह किया कि वे चैम्बर के चलो चले बाजार अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए एक सेल्फी लेकर अपने सोशल मीडिया में पोस्ट करें.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।